कुछ समय पहले ठा. सा. भोपाल सिंह जी ठी. आमलीखेड़ा की शोक सूचना करणी सैनिकों को मिली जिसमे करणी सैनिकों ने देखा की उनका परिवार गरीब स्थति में हैं और उनकी चार बेटियां व पत्नी और परिवार है जो परिवार के मुखिया के चले जाने से निसहाय हो गया था उनकी मदद के लिए श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना समस्त क्षनीमच टीम एवं श्री राष्ट्रिय राजपुत करणी सेना नीमच महीला ईकाई ने अपना योगदान दिया व उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया उनकी मदद के लिए सभी करणी सैनिकों से 45,500 रुपए नगदी , 12,000 की तीनो बेटियो की एफडी व 9,500 रुपए का राशन ने एकत्रित कर दु:खद परिवार को भेट किए जिसमे श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना नीमच महीला ईकाई जिला अध्यक्ष उमा कुंवर शक्तावत श्री राष्ट्रीय राजपुत करनी सेना जिला महा सचिव शंकर सिंह एवं श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना नीमच तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी उमाहेड़ा सा ने बड़ चढ कर उनके परिवार के लिए हाथ बढ़ाया व आगे रहे परिजनों ध्दारा दु:खद घड़ी में मदद को आगे आये सभी करणी सैनिकों का धन्यवाद एवं आभार माना ।
0 Comments