Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना जीरन को अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन पुलिस को मिली बडी सफलता


नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 10 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन पिकप के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।घटना का संक्षिप्त विवरणः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ल  के निर्देशन मे जिले मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन, करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे आज दिनांक 08.06.2022 को आगामी पंचायत चुनाव को मद्देनजर नाकाबंदी व चेकिंग के दौरान टीम द्वारा एक वाहन बोलेरो पिकप नम्बर आरजे 49 जीए 0131 के बन्द बाडी में 50 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरे डोडाचुरा परिवहन करते 10 क्विंटल डोडाचुरा किमती 20 लाख रूपये तथा वाहन वाहन बोलेरो पिकप नम्बर आरजे 49 जीए 0131 किमती 08 लाख रूपये व तीन मोबाईल किमती 10 हजार को जप्त कर 01 आरोपी को गिर. किया गया। आरोपी जप्त डोडाचुरा कहाॅ से लाये है इस सम्बन्ध में विवेचना की जा रही है जप्त सामग्री -(1) 10 क्विंटल डोडाचुरा, (2) एक वाहन बोलेरो पिकप नम्बर आरजे 49 जीए 0131 (3) तीन मोबाईल कुल किमती  28 लाख 10 हजार रूपये नाम आरोपी - भवानी सिंह पिता बजरंग सिंह राजपूत (रावणा) उम्र 29 साल निवासी देवनगर   जोधपुर राजस्थान सराहनीय कार्य -उक्त कार्यवाही मे उनि एस.एस. गौर सउनि सुरेशचन्द्र सोनी, प्रआर. 60 प्रणव तिवारी आर. 549 अजीज खान, आर. 36 दिलीप, आर. 11 श्रीपाल सिंह,आर. 468 गिरधारीलाल, आर. 590 रविन्द्र सैनिक 89 शंकर सिंह, सैनिक बनवन्तसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments