Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना अफजलपुर पुलिस की कार्यवाही 09 पेटी शराब कुल 440 क्वाटर के साथ दो आरोपीयो को मोटर सायकल से परिवहन करते धरायें


मंदसौर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री अनुराग सुजानिया जिला मंदसौर के निर्देशन मंे दिनांक 08.06.22 को श्रीमान गोतम सोंलकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर ,श्रीमान नरेन्द्र सोंलकी , अअपु मंदसौर मार्गदर्शन थाना प्रभारी कमलेश सिंगार अफजलपुर के कुशल नेतृत्व में मुखबीर सुचना पर ग्राम कोटडामाता एवं रूपणी से अवेध मसला शराब एवं देशी प्लेन शराब तस्करी हेतु रठाना ,चिरमोलीया, नई आबादी अफजलपुर में बेचने के लियें लेजाने की सुचना पर तत्काल उपलब्ध बल के साथ दबीश देकर मोके पर 06 पेटी मसाला  शराब एंव परिवहन में उपयोग लाई गयी मोटरसायकल सहीत आरोपी कमलसिहं पिता  गोविन्द सिंह राजपुत निवासी देवरी थाना नाहरगढ के कब्जे से जप्त किया। शराब तस्कीरी हेतु लाने वाले का नाम पता ज्ञात करते मोहन पिता खेमराज गायरी निवासी रूपणी चोराहा थाना नाहरगढ व दशरथ सिह राजपुत निवासी कोटडामाता के साथ देशी व  मसाला शराब की पेटीया लाना स्वीकार किया गया। पश्चात मोहन गायरी के कब्जे से 140 क्वाटर देशी प्लेन व मसाला जप्त किया गया दोनो आरोपी कमलसिहं एवं  मोहनगायरी को माननीय न्यायाल पेश कर शराब तस्करी हेतुलाने एवं ले जाने स्थाना व्यक्ति कि जानकारी के सबंध में 02 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया एवं एक अन्य आरोपी दशरथ सिह राजपुत निवासी कोटडामाता मोके से फरार है जिसकी तलाश जारी है।  गिरफ्तार आरोपी 01. कमलसिहं पिता  गोविन्द सिंह राजपुत निवासी देवरी थाना नाहरगढ 02. मोहन पिता खेमराज गायरी निवासी रूपणी चोराहा थाना नाहरगढ फरार आरोपी 01. दशरथ सिह राजपुत निवासी कोटडामाता थाना नाहरगढ जप्त मुश्रुका 09 पेटी शराब कुल 440 क्वाटर एंव एक मोटर सायकल कुल किमती 104000 रूपयें सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाहन में निरीक्षक कमलेश सिंगार था0प्र0 अफजलपुर, सउनि महेश सेंगर, प्र आर 441 राकेश सोंलकी ,प्र आर 686 पंकज निगम, आर 188 चंद्रपाल सिह , आर 761 मयंक त्यागी, आर.  924 अरूण कुमार , आर चालक मोहन की सराहनीय भुमिका रही।

Post a Comment

0 Comments