मंदसौर थाना अफजलपुर , दलोदा व नई आबादी के देहात क्षेत्रो मे विगत 06 माह से किसानो के खेत कुऔ पर लगी पानी कि विघुत मोटरे अज्ञात चोरो द्वरा चोरी की जा रही थी जिसकी शिकायते मिल रही थी जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री अनुराग सुजानिया मंदसौर के निर्देशन में श्रीमान गोतम सोंलकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर ,श्रीमान नरेन्द्र सोंलकी , अअपु मंदसौर मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अफजलपुर कमलेश सिंगार को माल मुलजीम की पतारसी हेतु टीम गठीत किया जिस पर टी आई सिगांर ने क्षेत्र मे मामुर मुखबीर कर टीम को पतारसी हेतु लगाया जिस पर विश्वसनीय मुखबीर ने सुचना दी की कुमावत समाज के चार लडके चोरी की विघुत पानी की मोटरे अपनी मोटर सायकलो पर रख कर जावरा के कबाडी को बेचने जाने वाले है सुचना पर दिनांक 10.06.22 को शाम को जावरा रोड ग्राम लाउखेडी मे नाकाबन्दी करते चार बदमाशो को तीन पानी की विघुत मोटरो के साथ पकडे पुछताछ करते ग्राम कुचडोद के किसानो के कुऔ से चोरी करना बताया व हिकमत अमली से पुछताछ करते बदमाशो ने करीब 24 मोटरे चोरी करना स्वीकार किया व आरोपीयो ने करीब 11 विघुत मोटरे जावरा के शाकीर मुसलमान निवासी हिमालपुर जावरा को बेचना बताया आरोपीयो की निशादेही से अभी तक करीब 05-.03 हार्स पावर की कुल 18 विघुत मोटरे जप्त की गई है आरोपीगणो का पी आर लेकर अन्य वारदातो के सम्बन्ध मे पुछताछ की जा रही है थाना अफजलपुर के 1 -अपराध क्रमांक 204/2022 धारा 379 भादवि 2 -अपराध क्रमांक 207/2022 धारा 379 भादवि 3 -अपराध क्रमांक 208/2022 धारा 379 भादवि थाना नई आबादी का (4) अपराध क्रमाक 156/2022 धारा 379 भादवि जप्त मश्रुका 1.पानी की 05 हार्स पावर की विघुत मोटर कुल दृ 12 2.पानी की 03 हार्स पावर की विघुत मोटर कुल दृ 06 3.एक मोटर सायकल हिरो होण्डा नम्बर एम पी 43 एम सी 6462 4.एक मोटर सायकल हिरो कम्पनी की नम्बर एम पी 14 एम वाय 5549 कुल किमती करीबन 04 लाख रुपय गिरफ्तार आरोपी 1-पवन पिता राधेश्याम कुमावत उम्र 22 साल निवासी कुचडोद 2-कन्हैयालाल पिता शांतिलाल कुमावत उम्र 23 साल निवासी कुचडोद 3- दीपक पिता गोपाल कुमावत उम्र 24 साल निवासी कुचडोद 4-सत्यनारायण उर्फ सत्तु पिता बद्रीलाल कुमावत उम्र 25 साल निवासी कुचडोद 5-शाकिर उर्फ भय्या पिता मोण् सिद्दीक मुसण् उम्र 25 साल निवासी हिमालपुरा जावरा 6- बाल अपचारी निवासी भालोट थाना नई आबादी सराहनीय कार्य कमलेश सिंगार था0प्र0 अफजलपुर, उनि पीसी मालीवाड,सउनि केसी बहुगुणा, सउनि बीडी बेरागी , सउनि शिवकुमार ,सउनि एस एस यादव ,प्रआर 208 कमलेश, प्र आर 685 जितेंन्द्र,प्र ,आर 441 राकेश सोंलकी ,प्र आर 686 पंकज निगम,,प्र आर 157 सुनिल, आर 761 मयंक त्यागी, आर. 924 अरूण कुमार , आर. 816 सुरज सिहं,आर. 675 वाहीद,आर. 352 सुनिल काशीव,आर. 188 चंद्रपालसिहं,आर 694 विकास, आर चालक 595 मोहन की सराहनीय भुमिका रही।
0 Comments