Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना कुकडेश्वर पुलिस की कार्यवाही 5000 लीटर लहान ओर कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट। 45 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त , तीन प्रकरण पंजीबद्ध


नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा आगामी पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारीयो को अवैध शराब की धरपकड व अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है जिसके पालन मे आज दिनांक 13.06.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिहं कनेश एवं सीएसपी महोदय श्री राकेश मोहन शुल्क के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व मे कुकडेश्वर पुलिस व्दारा अवैध शराब धरपकड अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ग्राम बरखेडा एंव ग्राम मोया के बाछडा डेरो मे दबिश दी गयी जो उक्त ग्रामो के जगंलो मे व नालो के किनारे अधिक मात्रा मे अवेध कच्ची शराब बनाने के उपकरण व भट्टिया व प्लास्टीक के केनो मे भरा लहान करीब 5000 लीटर अलग-अलग स्थानो से मिला जिसे मोके पर नष्ट किया गया व साथ ही मुखबीर सूचना पर आरोपी बबलु उर्फ नारद पिता शोभाराम बाछडा निवासी बरखेडा से एव कैलाश पिता हिरालाल बाछडा निवासी बरखेडा व रमेश पिता भवंरलाल  बाछडा निवासी ग्राम बरखेडा से 15-15 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 45 लीटर जप्त कर धारा 34 आबकारी एक्ट मे तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये सराहनीय भूमिकाः-  निरीक्षक संदीप तोमर थाना प्रभारी थाना कुकडेश्वर , सउनि दिलीप कुमार,  प्रआर 198 मदनसिह,  प्रआर  465 विशाल गंगवाल,  प्रआर 99 मनोज भाटी,  प्रआर 348 नरेन्द्र मालवीय,  प्रआर 124 रूद्रप्रतापसिह,  आर 638 ईश्वरलाल,  आर 569 अंकित जोशी,  आर 373 सुनील भुरिया,  आर 462 गोतमलाल,  आर 117 कारूलाल, मआर 633 सविता सोलकी, आरक्षक चालक राजेश तनान  का महत्वपुर्ण योगदान रहा है ।

Post a Comment

0 Comments