नीमच जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश एवं अ0अ0पु0 जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे फरार स्थाई वारंटीओं के धरपकड़ के अभियान के तहत थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री राजेशसिंह चैहान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव उ.नि. सुमित मिश्रा की टीम के द्वारा 5 वर्षो से फरार 02 स्थाई वारंटीयों सहित एक अन्य गिरफ्तारी वारंट कुल 03 को पकड़ने में सफलता हासिल की है आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है नाम गिरफ्तार वारंटी 01 भंवरसिंह पिता पर्वत सिंह राठौड़ निवासी निंबाहेड़ा ( स्थाई वारंटी) 02विजय पिता रामलाल गुर्जर निवासी निंबाहेड़ा ( स्थाई वारंटी) 03 मनीष पिता रमेश धोबी निवासी ग्राम नागदा चौकी नयागांव उक्त कार्यवाही में सउनि राजेंद्र जगावत, प्र.आर. 75 प्रशान्त जयन्त, आर. 556 देवीलाल डिगा, आर. 135 बलराम पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments