मंदसौर l 3 व 4 नवंबर की रात में दलोदा के सराफा बाजार क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक व्यवसायी जौहर पुत्र सफदर हुसैन बोहरा की दुकान में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की वारदात को दुकान पर ही काम करने वाले कर्मचारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। उसने चोरी की योजना क्राइम टीवी सीरयल को देखकर बनाई थी। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया 3 लाख का सामान बरामद कर लिया है चोरी की घटना से पहले रात में दुकान के कर्मचारी बद्रीलाल पुत्र गोपाल सूर्यवंशी ने ही दुकान के ताले लगाए थे और फिर चाबी भी रोज की जगह ना रखते हुए अपने पास रख ली थी। सुबह जब दुकान मालिक पहुंचा तो चोरी घटना की जानकारी लगी। प्रतिदिन दूसरा कर्मचारी व चोरी घटना वाले दिन बद्रीलाल द्वारा दुकान के ताले लगाए जाने से पुलिस को प्रारंभ से ही उस पर शंका हुई। उसे जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसके हाव भाव देख पुलिस की शंका सही साबित हुई। पूछताछ में बद्रीलाल ने अपने दो साथी योगेश पुत्र लक्ष्मण सिंह और बबलू उर्फ असलम शाह पुत्र नेहरू शाह के साथ मिलकर चोरी की घटना करना स्वीकार किया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि आरोपित बद्री लाल ने चोरी की घटना टीवी सीरियल सावधान इंडिया को देखकर बनाई थी। वहीं कुछ समय पहले जब बद्रीलाल बीमार हुआ था तब सेठ से उसने 10 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन सेठ ने उसे 500 रूपए ही दिए। इसके कारण वह सेठ से नाराज था, क्योंकि सेठ तिजोरी में पैसा रखता था, उस तिजोरी में हमेशा पैसे रहते हैं उसे यह पता था। पुलिस मामले में आरोपितों से अन्य चोरियों की घटना के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
0 Comments