Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने केदारनाथ धाम पर किया आदिगुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण आलोट के अनादि कल्पेश्वर मंदिर पर भी हुआ आयोजन


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने केदारनाथ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण किया  इस अवसर पर 12 ज्योतिर्लिंग 4 शक्तिपीठ एवं शंकराचार्य जी की जन्मस्थली कालडी (केरल) के साथ साथ उनके द्वारा स्पर्श किए गए सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां आलोट के अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर क्षेत्र के पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय एवं पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष कालु सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह पूर्व जिला महामंत्री रमेश मालवीय आलोट अनुविभागीय अधिकारी राजेश शुक्ला   की गरिमा मय आतिथ्य में संपन्न हुआ जहा भगवान अनादि कल्पेश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर शंकराचार्य जी द्वारा रचित शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ कर आरती पण्डित अभिषेक व्यास एवं तरुण व्यास द्वारा अतिथियों की उपस्थिति में कराई  गई इसके पश्चात 9:00 बजे सभी अतिथियों द्वारा  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम को उनके  चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर एलसीडी के माध्यम से प्रसारित किया गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के सदस्य  विनय निगम मनीष पांचाल भूपेंद्र सिंह परिहार नीरज व्यास तरुण व्यास संभू रावल आदि ने अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया इसके पश्चात भाजपा नेता नंदन जैन प्रेमचंद गुप्ता, बालकृष्ण कुवाडीया मोहक मेहता अनिल चोपड़ा तूफान मालवीय महेश टांक जीतू काला राजेश प्रजापत, नरेंद्र सोनी रामलाल मालवीय,कैलाश सांखला,  ने भी स्वागत किया  कार्यक्रम में साकेत पोरवाल,नगरपरिषद के उमराव सिंह परिहार राजेश सांखला मीतू मीणा दिलीप सिंह अनवर खान रोशन खान आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी अनिल भरावा  एवं आभार कार्यक्रम के सह प्रभारी दिनेश त्रिवेदी ने माना

Post a Comment

0 Comments