नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सूरजकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में सम्पत्ति संबंधित अपराधों की पतारसी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गतअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुदरसिंह कनेश तथा एसडीओपी महोदय जावद अजित तिवारी, थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक आनन्दसिंह आजाद के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी डीकेन के द्वारा दिनांक 19.10.2021 की रात्रि ग्राम रामनगर में चोने व चॉदी के आभूषणों की चोरी के मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है दिनांक 19.10.2021 को ग्राम रामनगर से रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा फरियादी के मकान में घुसकर अलमारी का लॉकर तोडकर सोने व चॉदी के आभूषण चुराकर ले गये। जिस पर से थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 160/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना सउनि अर्पिता बोहरा के द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर से ग्राम माण्डा तिराहा,दडौली से आरोपी राकेश पिता मदनलाल जाति बॉछडा उम्र 19 साल निवासी ग्राम पिपलिया रुण्डी पुलिस थाना मनासा जिला नीमच (म.प्र.), दिलखुश पिता पप्पुलाल जाति बॉछडा उम्र 18 साल निवासी ग्राम पिपलिया रुण्डी पुलिस थाना मनासा जिला नीमच (म.प्र.) गोविन्द पिता ज्ञानसिंह जाति बॉछडा उम्र 25 साल निवासी ग्राम बर्डिया पुलिस थाना मनासा जिला नीमच (म.प्र.) को गिरफ्तार कर सदर अपराध में आरोपीगणों की निशादेही से चोरी गये सोने व चॉदी के आभूषण को जप्त किए गए है तथा प्रकरण में आरोपी प्रघुम्न पिता रोडीलाल जाति बॉछडा निवासी ग्राम बर्डिया पुलिस थाना मनासा जिला नीमच (म.प्र.) का फरार होना पाया गया, जिसकी तलाश जारी है एंव गिरफ्तार आरोपीयों से अन्य चोरी के अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है उक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी डीकेन उनि ओएल बारिया, सउनि अर्पिता बोहरा, प्रआर 374 योगेन्द्रसिंह, आर, 178 धर्मेन्द्र गेहलोत, आर, 461 सोनेन्द्र राठौर आर. 563 दिनेश धाकड, सैनिक 128 विक्रमसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments