रतलाम।जिले में लगातार वाहन चोरी की वारदातें हो रही थी स्टेशन रोड थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को पकड लिया है। स्टेशन रोड थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस को मिली इस बडी सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि मोटर सायकिलों की लगातार हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए एएसपी डा. इन्द्रजीत बाकलवार और सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में टीआई किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था । थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ किशोर पाटनवाला द्वारा एक टीम का गठन कर शहर के विभिन्न मार्गों पर स्थान व समय बदलकर वाहन चैकिंग कराई गई। शुक्रवार को समय समय पर हो रही बाइक चोरी की घटनाओ के CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध शुभम पिता लालसिंह डामोर जाति डामोर उम्र 25 वर्ष नि. धनजी का टापरा थाना शिवगढ जिला रतलाम की तलाश कर पूछताछ करते रतलाम शहर से बाइक चोरी करना बताया जिस पर से थाना स्टेशन रोड़ के अपराध क्र.-672/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था । पकडे गए आरोपी शुभम पिता लालसिंह डामोर जाति डामोर उम्र 25 वर्ष नि. धनजी का टापरा थाना शिवगढ जिला रतलाम से कड़ाई से पूछताछ पर रतलाम शहर से अनेक मोटर सायकिल चोरी करना कबूल किया गया तथा उक्त मोटर सायकिलो को अपने दोस्त मिठीया निवासी भूतपाड़ा थाना बाजना , गोविन्द निवासी राजापूरा माताजी , रावजी निवासी राजापुरा माताजी को बेचना बताया ओर मोटर सायकिले उनके खेतो मे छुपाकर रखना बताया गया । थाना स्टेशन रोड़ ,थाना माणकचौक,थाना दीनदयाल नगर ,थाना जीआरपी रतलाम,थाना जावरा शहर,मंदसौर क्षेत्र से चोरी गई कुल 30 मोटरसायकल कीमती लगभग 20,00000/- रूपये की बरामद की गई आरोपी इस तरह देता था चोरी को अंजाम आरोपी घिसी हुई चाबी साथ लेकर आता था तथा लावारिस रखी मोटर साईकिल में जिसमें चाबी लग जाती थी उसे चोरी कर ले जाता था गिरफ्तार आरोपी शुभम पिता लालसिंह डामर जाति डामर उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम उमरिया थाना बाजना हा.मु. धनजी का टापरा थाना शिवगढ जिला रतलाम, पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ़्तार कर उसका आपराधिक रिकार्ड भी बताया गया जिसमे आरोपी पर जिले के कूल 50 चोरी के आपराधिक प्रकरण दर्ज है उक्त आरोपी को पकडने मे सराहनीय भुमिका निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, स.उ.नि. प्रदीप शर्मा, आरक्षक 47 हरिओम पाटीदार, आरक्षक 908 निलेश पाठक, आरक्षक 15 अभिषेक पाठक, आरक्षक 506 अनिल सोलंकी, आरक्षक 722 चंद्रशेखर खटवड, आरक्षक 370 रवि शर्मा आदि एवं इनकी रही सहयोगी भुमिका स.उ.नि. किशनलाल रजक थाना बाजना, स.उ.नि. प्रभुराम पँवार, प्र.आर.790 राजू अमलियार,, प्र.आर. 262 अखिलेश सूर्यवंशी, प्र.आर.106 लाखनसिह ,प्र.आर. 894 राधुभिड़े ,प्र.आर. 186 जितेन्द्र ,आर.680 स्नेहपालसिह सिसोदिया, आर.161 अर्जुन खिंची , आर.139 राजेश परिहार, आर.217 पवन मेहता, आर. 132 धर्मन्द्र मईड़ा आरक्षक, आरक्षक 906 मुकेश कुमावत, आरक्षक 321 टीकमसिंह, आरक्षक 270 राजेश प्रजापत, आरक्षक 682 महेन्द्रसिंह, आरक्षक 534 अनिल शुक्ला, आऱक्षक 686 पारसमल धाकड तथा दिनेश खराडी थाना बाजना, सायबर सेल के आरक्षक विपुल भावसार एवं सी सी टी वी कंट्रोल रुम आरक्षक 1175 रोहित, आरक्षक 1203 लाखन, आरक्षक 1182 मनोज आदि की भुमिका रही जप्त मोटरसाइकिल की सुची सलग्न
0 Comments