Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अंजुमन कमेटी मनासा के चुनाव संपन्न,ख्वाजा हुसैन अध्यक्ष,जाहिद पठान चुने गए सेक्रेटरी,शिक्षा सहित अन्य मुद्दों पर करेगी काम,शुक्रवार तक होगा विस्तार


अंजुमन कमेटी मनासा के चुनाव शुक्रवार 5 नवम्बर को संपन्न हुए. इस दौरान लोकतांत्रिक प्रणाली से जमा मस्जिद मनासा में चुनावी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया. जिसमें तकरीबन 150 लोगों ने भागीदारी की और अपने नए अध्यक्ष के रूप में ख्वाजा हुसैन मंसूरी को निर्विरोध चुना. वहीँ उपाध्यक्ष हाजी उस्मान मेवाफरोश, सचिव ज़ाहिद पठान और सह सचिव फारुख पठान को चुना गया है. यह अंजुमन कमेटी कौमी इत्तेहाद,शिक्षा,स्वास्थ्य और रोज़गार के लिए मुख्य रूप से कार्य करेगी. वहीँ कमेटी में सभी मोहल्लों और बिरादरियों से भी प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा. अंजुमन कमेटी का विस्तार आगामी शुक्रवार को किया जाएगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
सादर प्रकाशनार्थ ख़्वाजा हुसैन मंसूरी
सदर अंजुमन कमेटी,मनासा

Post a Comment

0 Comments