नीमच जिले के मुख्यालय नीमच शहर में गौवंश के साथ अप्राकृतिक घिनोना कृत्य करने के मामलों को लेकर सर्व समाज मे आक्रोश व्याप्त है ज्ञात हो कि विगत 3 माह में तीन घटनाएं घट चुकी है जिसमें दो घटनाएं इसी सितंबर माह में घटी है हर बार पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों को मानसिक रूप से विकृत बताते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है लेकिन कहीं ना कहीं इन घटनाओं के कारण गौ भक्तों की श्रद्धा आहत हो रही है प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना कारित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए उन्हें गुंडा तत्वों घोषित किया जाए उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून सहित संपत्ति नष्ट करने की कार्यवाही की जाए उन्हें जेल भेजने के साथ ही न्यायलय में पुख्ता व सटीक अभियोजन की कार्रवाई की जाए अब तक पुलिस प्रशासन ने जो कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ की है वहां एक हद तक सही है लेकिन उन्हें हर बार मानसिक विकृत बता कर घटना को सामान्य बना देना गलत बात है यदि यह लोग वास्तव में मानसिक विक्षिप्त है तो यह घटना केवल गोवंश के साथ क्यों हो रही है मानसिक विक्षिप्त तो और भी कई तरह की घटनाएं कर सकता है इस पहलू की गंभीरता से जांच की जाए इस तरह के कृत्य के लिए उन्हें किसी समाज विरोधी तत्वों द्वारा उपसाया तो नहीं गया शीघ्र से शीघ्र कठोरतम कार्रवाई करने का कष्ट करें इस अवसर पर विहिप बजरंग दल प्रांत अर्चक पुरोहित प्रमुख श्रीमान निर्मल देव जी नरेला, जिला मंत्री लक्ष्मण जी राठौर, जिला सह मंत्री कैलाश जी मालवीय, जिला संयोजक टीमु जी खुवार, जिला सुरक्षा प्रमुख विजेश जी वाल्मीकि, विहिप बजरंगदल नगर अध्यक्ष संजय जी यादव, नगर उपाध्यक्ष प्रकाश जी रावत, नगर उपाध्यक्ष अजय जी बरछे, नगर मंत्री दिलीप जी ग्वाला, नगर सह मंत्री अक्षय सिंह जी कौशल, नगर संयोजक कपिल जी बैरागी, नगर सह संयोजक पवन जी जैसवार, नगर सह संयोजक राजेश जी जयपाल, नगर गौरक्षा प्रमुख जगदीश जी नागर, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख बबलू जी कीलोरिया, नगर बलोपासना प्रमुख मोहित जी प्लास, नगर सह बलोपासना प्रमुख भूपेंद्र जी कैथवास, नगर सत्संग प्रमुख नरेंद्र दमामी, महादेव जी राठौड़, मयंक जी लखेरा, सहित बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता मौजूद थे
0 Comments