नीमच। जिले में 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम नीमच मे बन रहा उसको लेकर जागरण मंच और अन्य सामाजिक संगठनो द्वारा तिन दिवसीय सांकेतिक धरना चल रहा हे जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के सद्भावना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महेश मलीक ने अपने बयान मे कहा की जैसा की सर्व विदीत है की नीमच जिला जागरण मंच के आह्वान पर जिले में मेडिकल कॉलेज को स्वीकृत कराने में नीमच जागरण मंच के बैनर तले नीमच जिले के सर्व समाज व जिले के सभी नागरीकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आगामी 30 सितंबर को नीमच जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे में “नीमच जिले की अति महत्वपूर्ण आवश्यकता मेडिकल कॉलेज” के भुमी पुजन को शामिल कराने के उद्देश्य से आगामी महत्वपुर्ण रूपरेखा निर्धारित हो और साथ ही जनप्रतिनिधीयो का दायित्व बनता हे कि उक्त जायज मांग का समर्थन कर मेडीकल कॉलेज का भूमि पुजन करवाऐ। उक्त जानकारी सद्भावना प्रकोष्ठ की जिला प्रवक्ता स्नेहलता विजय शर्मा ने दी।
0 Comments