मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में मंदसौर पुलिस की अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 27-28.09.21 को पुलिस थाना मल्हारगढ़ द्वारा डॉ0 अमित वर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री त्रिलोकचंद पंवार, अनु0 अधिकारी पुलिस मंदसौर मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन में 05 पिकअप वाहनों से अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे कुल 18 गौवंश बरामद कर 09 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 27-28.09.2021 को पुलिस थाना मल्हारगढ़ द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए 05 विभिन्न प्रकरणों में 05 पिकअप वाहन क्र0 MP14GB1619 से 03 गौवंश, MP43G4003 से 05 गौवंश, MP14GB1343 से 02 गौवंश, MP13GA7807 से 06 गौवंश एवं पिकअप क्र0 MP09GF8671 से 02 गौवंश इस प्रकार कुल 18 गौवंश बरामद किये जाकर अवैध गौवंश परिवहनकर्ता कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के विरुद्ध थाना मल्हारगढ़ पर क्रमशः अप0 क्र0 258/21, 259/21, 260/21, 261/21 एवं 262/21 धारा 4,6,9 म0प्र0 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 6, 10, 11 म0प्र0 कृषक पशु परिरक्षण अधि0, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं एम0व्ही0 एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :- 1- मुजफ्फर पिता मुबारिक उम्र 20 साल निवासी नाहरगढ़ (अप0 क्र0 258/21) 2- इरफान उर्फ बाबु खां पिता रशीद खां नियारगर उम्र 18 साल निवासी बोतलगंज (अप0 क्र0 258/21) 3- मुकेश पिता भगतसिंह भील उम्र 20 साल नि0 रत्नागिरी, बिलपांक जिला रतलाम (अप0 क्र0 259/21) 4- रईश पिता लतीफ धतिया उम्र 28 साल निवासी मुल्तानपुरा (अप0 क्र0 260/21) 5- शाकिर पिता मुश्ताक चिल्लु उम्र 27 साल निवासी मुल्तानपुरा (अप0 क्र0 260/21) 6- कमलेश पिता भंवरलाल मकवाना उम्र 19 साल निवासी सातरुण्डा जिला रतलाम (अप0 क्र0 261/21) 7- राजेश पिता जगदीश मईडा उम्र 22 साल नि0 रत्नागिरी, बिलपांक जिला रतलाम(अप0 क्र0 261/21) 8- शहिद पिता शब्बीर नियारगर उम्र 28 साल निवासी मुल्तानपुरा (अप0 क्र0 262/21) 9- फज्जु पिता मुश्ताक कागला उम्र 30 साल निवासी मुल्तानपुरा (अप0 क्र0 262/21) फरार आरोपी का नाम :- 1- जितेन्द्र नि0 कोदरपाडा, बिलपांक जिला रतलाम। (अप0 क्र0 259/21) जप्तशुदा मश्रुका :- कुल 18 गौवंष, 05 पिकअप वाहन पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, उनि पीएस रावत, उनि बी0के0एस0 चौधरी, उनि आर0एस0 अमलियार, सउनि के.एल. प्रजापति, आर0 50 राजपाल सिंह, आर0 53 चिरंजीव शर्मा, आर0 228 कमलेष शर्मा, आर0 419 दिलीप कुमार, आर0 725 नितेश पाटीदार, आर0 666 दिलीप जाट, आर0 811 बालकृष्ण, आर0 567 रविन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments