Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर बुढा चौकी पर दिया एक ज्ञापन


बूढा/बादपुर धर्म के नाम पर निर्दोष मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार व मारपिट करने वाले और गाँव लिंचिंग करने वाले व जबरन धार्मिक नारे लगवाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको जल्द जल्द गिरफ्तार करने    को लेकर थानाप्रभारी के नाम बुढा चौकी प्रभारी गौरव लाड़ को एक ज्ञापन दिया जिसमे बताया कि हमारे इस प्यारे भारत देश में सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं। जाती, धर्म, भाषा, वेशभूषा, रंग,आदि का कोई किसी से किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं है। मगर कुछ असामाजीक तत्व, गुंडे है जो घटीया मानसिकता रखते हैं। जो देश कि शांती व माहोल को खराब कर रहे हैं। व धर्म नाम पर निर्दोष मुसलमानों व दलीतों पर अत्याचार करते हैं मारपिट करते हैं व मॉब लिंचिंग कर रहे हैं। एसी कई सारी घटनाओं को सोशल मीडिया पर वाईरल विडीयो व न्युज, द्वारा देखा जा रहा है जो सबके सामने है। ओर इन दो हफ्तों में नफरत के शिकार हुए कई लोग हैं और कई सारी एसी घटनाएं हुई है जैसे चुड़ी वाला, टोरा व बिरा वाला, पानी पतासे वाला, कबाड़ी (भंगार) वाला, भीख मांगने वाला मजदुरी करने वाला, ठेले वाला, इनके अलावा आए दिन धर्म के नाम पर कई सारी घटनाएं होती रहती है। जिस से देश का माहोल गंदा व खराब होता जा रहा है दिल्ली, इंदौर, देवास, रीवा, महिदपुर, नीमच/सिंगोली और देश के कई हिस्सों में आए दिन एसी घटनाएं होती रहती है। आतंकी मानसिकता वाली एक भीड़, निर्दोष लोगों को पहचान के नाम पर तो कभी धर्म के आधार पर परेशान करती है मारपिट करके हत्या कर देती है। व जबरन धार्मिक नारे लगवाए जाते हैं जिससे भारत के मुसलमानों में रोप है। जिसका पुरा मुस्लिम समाज विरोध करता है। व एसी घटनाएं गलत है जो नहीं होनी चाहिए।धर्म के नाम पर निर्दोष मुसलमानों व दलीतो पर हो रहे अत्याचार व मारपिट, मॉब लिंनिंग करने वाले गुंडो को गिरफ्तार करके कार्यवाही करके जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करें।सरकार व शासन प्रशासन से निवेदन है कि मॉब लिंचिंग घटनाओं व अत्याचार के शिकार हुए पिडीतों पर जो झुठे प्रकरण दर्ज किए गए ओर झुठे आरोप लगाए गए उनको वापस लिया जावे ओर संपूर्ण मामलों कि निष्पक्ष जाँच कि जावे व इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अत्याचार व मारपिट करने वाले, मॉब लिंचिंग में शामिल इन असामाजीक तत्वों, गुंडो, नफरती लोगों को आतंकियों कि श्रेणी में रखा जाए ओर सरकार मॉब लिंचिंग पर सख्त कानून बनाये ताकी दोबारा ऐसी घटनाएं अत्याचार व मॉब लिंचिंग की घटना ना हो ।ज्ञापन में कई अल्पसंख्यक युवा मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments