Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सिंगोली तहसील के गांव बाणदा में हुई कान्हा भील की निर्मम हत्या के विरोध में भीम आर्मी ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन


बादपुर/ बूढा भीम आर्मी अनुयायियों द्वारा आज बुढा चौकी पर सिंगोली तहसील अंतर्गत गांव बाणदा के युवक कान्हा भील की निर्मम हत्या  के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम चौकी प्रभारी गौरव लाड को ज्ञापन सौपा जिसमे बताया गया कि दलित समाज पर हो रहे अत्याचार बन्द हो और दोषियों के विरुद्ध फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उन्हें फाँसी की सजा दी जाए साथ ही मांग की गई कि उनके परिवार के व्यक्ति को सरकारी नोकरी देकर एक करोड़ की मुवावजा राशि पीड़ित परिवार को दी जाए देश मे कई जगह दलितों पर अत्यचार हो रहे है रेप जैसी घटनाएं आये दिन घटती है दोषियों पर त्वरित कार्यवाही करके फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में मामले को चलाये जाए और तुंरत न्याय मिले ऐसी व्यवस्था हो सहित कई मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया कार्यक्रम में भीम आर्मी कार्यवाहक जिला अध्य्क्ष मंगलेश सूर्यवंशी,विजेश इंडियन,लाला राठौर,सईद पठान,घनश्याम सोलंकी,राहुल वर्मा,रामप्रसाद,अर्जुन बामनिया,पारस राठौर ,वजाहत खान सहित कई भीम आर्मी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments