Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर कलेक्टर के आदेशों को दिखाया पटवारियों ने ठेंगाl


मल्हारगढ़ के पटवारियों ने दिखाया कलेक्टर के आदेश को ठेंगा राजनेता के संरक्षण वाले पटवारियों ने करवाया ट्रांसफर अपना कैंसिल कलेक्टर के आदेश की जमकर हो रही किरकिरी चौक चौराहे पर एक आईएएस के आदेशों की इस तरह से सरेआम उड़ाएंगे धज्जियां क्या पटवारी इतने बड़े हो चुके कि कलेक्टर के आदेश इसको वापस मोड़ने की ताकत आखिरकार इनको कहां से मिली मल्हारगढ़ तहसील के पटवारी पड़े प्रशासन पर भारी लगभग सभी ने अपने तबादले करवाए निरस्त प्रशासन पुरी तरह पटवारियों के दबाव में पटवारियों की जीद के आगे प्रशासन हुआ नमस्तक मल्हारगढ़ तहसील में तकरीबन 1 महीन पूर्व माननीय कलेक्टर साहब ने पटवारियों के स्थानांतरण अलग-अलग जगह किए थे जिससे कि भ्रष्टाचार बढ़ ना सके व भ्रष्टाचार को रोकने के लिए यह कदम अक्षर उच्च अधिकारियों द्वारा उठाया जाता है लेकिन छोटे से अधिकारी का पावर इतना है कि जिले में आईएएस अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए 1 महीने के अंदर ही उसी अधिकारी से अपना स्थानांतरण वापस उसी जगह यथावत रखना प्रदेश के लिए बड़ी चिंता का विषय है यदि एक छोटा कर्मचारी यह कर दिखाएगा तो आम जनता का क्या हाल होगा सूत्र बता रहे हैं कि राजनीतिक दबाव के कारण यह तबादले यथावत रहे हैं जबकि 1 महीने पूर्व  पटवारियों का स्थानांतरण हो गया लेकिन वापस संशोधित आदेश निकलता देख ग्रामीण अंचल में चौक चौराहे पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं जिससे कलेक्टर की छवि धूमिल हो रही हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो क्या शासन क्या प्रशासन सिर्फ दोगले नेताओं की राजनीति चलेगी लेकिन जनता सब समझती है कुछ पटवारी तो इसमें ऐसे हैं कि जिससे उनके हलके के ग्रामीण बड़े ही परेशान हैं नामांतरण से लेकर जमीनी विवाद सब में बंदरबांट करते नजर आते हैं यह पटवारी तभी तो एक जगह छोड़ने का मुंह नहीं जा रहा क्या है कारण 3 तेरे बात बिखेरे  चौथा बोला हम हैं ना हमारी दिल्ली तक पहुंच है जो आज साबित होती हुई नजर आ रही है

Post a Comment

0 Comments