Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

वर्धमान स्वाध्याय मंडल का वार्षिक मिलन समारोह हुआ संपन्न संतोष चत्तर बने मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष


जावरा मध्य प्रदेश :- जैन समाज के प्रतिष्ठित   श्री वर्धमान जैन स्वाध्याय मंडल का एक दिवसीय वार्षिक मिलन समारोह जावरा के कोठारी रिसोर्ट में संपन्न हुआ। मंडल के मनीष कोचर जानकारी देते हुए बताया की कार्यशाला के प्रथम सत्र में बाहर से पधारे समस्त स्वाध्याय बंधुओं का स्वागत सत्कार किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया, जिसमें 2019, 2020 एवं 2021में जो भी मंडल के श्रावक पर्युषण महापर्व की आराधना कराने गए थे, उन सभी का बहुमान समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता संजय जी पितलिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जयंतीलाल जी दक अष्टापद तीर्थ उपाध्यक्ष, राजकुमार जी हरण , सुनील जी मेहता के की उपस्थिति में समारोह आयोजित किया गया, इस मंडल में मुख्य मार्गदर्शक श्री कुमार पाल भाई एवं अंतर्राष्ट्रीय विधिकारक मनोज जी हरण है, दोपहर में भोज के पश्चात समस्त आय एंव व्यय का ब्यौरा, एवं नई कार्यकारिणी का गठन किया गया , जिसमें अध्यक्ष पद पर संतोष जी चत्तर नामली, सचिव शैलेष जी जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जी काठेड, उपाध्यक्ष राजेश जी चंद्रावत, प्रचार मंत्री समकित वया, संचालक विनीत जी मेहता इंदौर को सर्व समिति से मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में नरेंद्र जी मेहता, विनोद जी दख, मनीष जी कोचर, दर्शन जी मारु, विनीत जी मेहता, भावेश हरण,यतींद्र जी भंडारी सौरव जी ठाकुरिया, गौरव जी बम, नमन वया सहित 250 से अधिक सपरिवार सहित बाहर से पधारे जिन धर्मावलंबियों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments