Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मामाजी के राज में ग्राम जाट में पीड़ित अन्नदाता किसान न्याय की उम्मीद में अपना खेत,मकान गिरवी रख न्यायालय के काट रहा है चक्कर मामला-नायब तहसीलदार डांगी के द्वारा बनाए गए फर्जी केस में 32 लाख के जूर्माने का सिर्फ 16 ट्राली मिट्टी की खुदाई पर 300 ट्राली का फर्जी केस बनाकर 32 लाख 40 हजार का जूर्माना नोटिस थमाया


जहां एक तरफ मध्यप्रदेश के किसान हितेषी मुख्यमंत्री मामा जी शिवराज सिंह चौहान किसानों के हित में नित नए फैसले लेकर किसानों की उन्नति एवं प्रगति के शिखर पर पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं वही कुछ प्रशासनिक अधिकारी सत्ता, संगठन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने के लिये किसानों को प्रताड़ित कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाट क्षेत्र में तत्कालीन नायब तहसीलदार महेंद्रसिंह डांगी एवं पटवारी दिपक पाल के द्वारा गरीब किसान की वैध जमीन को अवैध करार देते हुए मिट्टी खनन का झूठा केस बनाकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है विस्तृत जानकारी के अनुसार जाट क्षेत्र के किसान मूलचंद पिता मेघराज जाति सुथार ने पटवारी हल्का नं.28 अपनी पट्टा पावती खाता क्रं. 417 की जमीन मे बारिश से अपनी खड़ी फसल को बचाने के लिए केवल 16 ट्राली मिट्टी की खुदाई कर अपने ही खेत में डाली थी।लैकिन नायब तहसीलदार डांगी एवं पटवारी पाल ने झूठी शिकायत का हवाला देकर बिना मौका स्थिति को देखें 300 ट्राली का फर्जी केस बना दिया। किसान को प्रताड़ित करने के लिए खुदाई होने के लगभग 4 माह बाद गरीब किसान को नोटिस थमाया गया। जिसमें किसान को दिनांक 7 अप्रैल 2021 को 18 लाख ₹ का जुर्माना नोटिस दिया गया एवं उसी मामले में बाद में दिं.16 अप्रेल 2021 को 32 लाख40 हजार ₹ का जुर्माना नोटिस और थमा दिया गया। किसान हितेषी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मामाजी के राज मे भी लाचार और पीड़ित अन्नदाता किसान की हालत एसी हो गई है कि न्याय की उम्मीद में कई माह से न्यायालय के चक्कर काट रहा है घर में खाने के दाने नही है।फिर भी मंहगा कर्ज लेकर सरकार से न्याय की उम्मीद में अपना मकान एवं खेत दोनों को गिरवी रखकर प्रशासनिक अधिकारियों से टक्कर ले रहा है। अगर निष्पक्षता से जांच की जाए तो इनके कार्यकाल के दौरान रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र में भू माफियाओं से सांठगांठ कर शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण एवं हेरा फेरी के और भी कई मामले सामने आ सकते हैं। अब जब प्रदेश के किसान हितेषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में ही आगमन हो रहा है तो देखना यह है कि पिडित गरीब अन्नदाता किसान को न्याय एवं संबंधित दोषी प्रशासनिक अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही होती है या नहीं

Post a Comment

0 Comments