Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

श्री राजपूत करणी सेना मूल जिला नीमच की बैठक किलेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न


नीमच श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह जी  चौहान के आदेशानुसार 5 सितंबर को राजगढ़ में होने वाले आरक्षण के विरोध मे महारैली व जनसभा  का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर  नीमच जिले के श्री राजपूत करणी सेना मूल की बैठक सीआरपीएफ किलेश्वर महादेव में संपन्न हुई   नीमच जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक प्रदेश संभाग व जिले व तहसील के पदाधिकारियों की रखी गई थी  बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महाराणा प्रताप  की मूर्ति की घोषणा की गई थी जिसमें सर्वप्रथम मूर्ति नीमच जिले को मिली है, इसको लेकर स्थान भी चयनित किए गए हैं  , और 5 सितंबर को होने वाले राजगढ़ के कार्यक्रम में नीमच से कम से कम 500 करणी  सैनिक को लेकर जाने की बात रखी है जिलाध्यक्ष  ने अवगत कराया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन भी किया जाएगा  बैठक में पधारे सभी पदाधिकारियों का जिला प्रभारी विक्की बना बागरेड ने सभी का आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments