मंदसौर : देश की सबसे महत्वपूर्ण यात्री ट्रेन बांद्रा देहरादुन ट्रेन को बदले मार्ग से चलाने को मंजूरी रेलवे ने दे दी है। अब तक बांद्रा से रतलाम तक आने के बाद नागदा, आलोट महिदपुर के रास्ते से चलने वाली ट्रेन का रास्ता बदल दिया है। अब नए टाइम टेबल में इसको बदले हुए रास्ते से चलाया जाएगा।उत्तर रेलवे द्वारा जारी एक सूचना से पूरे पश्चिम रेलवे में हड़कंप मच गया है। उत्तर रेलवे ने टाइम टेबल में जब बदलाव होगा तब के बारे में बताते हुए बांद्रा देहरादुन ट्रेन को नागदा - कोटा के बजाए रतलाम से मंदसौर चित्तौडग़ढ़ के रास्ते चलाने की बात की है। बड़ी बात यह है कि मंडल सहित पश्चिम रेलवे में इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है 1 अक्टूबर को आना है नया टाइम टेबल रेलवे का नया टाइम टेबल आगामी 1 अक्टूबर को आना है। इस टाइम टेबल में देरी इसलिए हो सकती है, क्योंकि पश्चिम रेलवे के कुछ मंडल ने इस बारे में अब तक तैयारी नहीं की है। इसलिए 1 अक्टूबर को आने वाले टाइम टेबल को आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन इन सब के बीच उत्तर रेलवे ने सूचना जारी कर दी। जो सूचना जारी की गई, बस उसी ने हड़कंच मचा दिया। इस सूचना के अनुसार पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से निकलने वाली कुछ यात्री ट्रेन में बदलाव किए गए है, जिनकी जानकारी फिलहाल पश्चिम रेलवे को भी नहीं हो पाई देहरादुन एक्सप्रेस को मंदसौर के रास्ते चलाने का मामला नया नहीं है। पूर्व में भी इस ट्रेन को इसी रास्ते से चलाने की घोषणा हुई थी, लेकिन उज्जैन संसदीय क्षेत्र से हुए विरोध के बाद रेलवे ने अपने इस निर्णय को वापस ले लिया था। अब फिर से रेलवे इस निर्णय को लागू करवा रही है।
0 Comments