गरोठ। इस रविवार 29 अगस्त 2021 को देश के प्रधान श्री मोदी ने मन की बात के माध्यम से देश को संबोधित किया। कार्यक्रम में गरोठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। क्षेत्रीय विधायक श्री देवीलाल जी धाकड़ के नेतृत्व में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को विधानसभा के हर बूथ पर सुना, जिससे देश के प्रधानमंत्री की बात आम जन तक पहुँची। विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का सफल आयोजन विधायक धाकड़ के नेतृत्व में किया गया। हर बूथ पर प्रभारी की नियुक्ति किये गये जिससे कार्यक्रम को सुचारू रूप से अंजाम दिया गया। प्रदेश में पहला मौका होगा जब हर बूथ पर मन की बात का आयोजन इस तरफ से किया जा रहा है। विधायक श्री धाकड़ की मंशा है कि देश के प्रत्येक नागरिक तक यशस्वी प्रधानमंत्री की मन की बात पहूचें। इसको लेकर गरोठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मन की बात का प्रभारी बनाकर कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई, मतदान केन्द्र पर नागरिकों के श्रवण के लिए रेडियो, टेलीविजन एवं सोशल मिडिया के माध्यम से व्यवस्था करवाई गई । विधायक धाकड़ द्वारा सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही थी । विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने भी कोविड गाईड लाइन के नियमों का पालन कर देश के प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना । श्री धाकड़ के भानपुरा नगर परिषद के वार्ड क्र 8 की अजा बस्ती में पहूचकर देश के प्रधान की मन की बात सुनी । श्री धाकड ने क्षेत्र के सभी आमजन ओर भाजपा परिवार का इस सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया!प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युवा पीढ़ी में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, “आज का युवा मन घिसे-पिटे पुराने तौर तरीकों से कुछ नया करना चाहता है, हटकर करना चाहता है। स्पेस सेक्टर को खोलने के बाद कई युवा उसमें रुचि लेकर आगे आए। आज छोटे-छोटे शहरों में भी स्टार्टअप कल्चर का विस्तार हो रहा है और मैं उसमें उज्जवल भविष्य के संकेत देख रहा हूं पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि देश में 62 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है लेकिन फिर भी हमें सावधानी रखनी है, सतर्कता रखनी है. उन्होंने कहा, “दवाई भी, कड़ाई भी”। उन्होंने कहा कि ये समय आजादी के 75वें साल का है। इस साल तो हमें हर दिन नए संकल्प लेने हैं, नया सोचना है, और कुछ नया करने का अपना जज्बा बढ़ाना है प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से कहा कि अगले कुछ दिनों में ही ‘विश्वकर्मा जयंती’ भी आने वाली है। उन्होंने कहा, “भगवान विश्वकर्मा को हमारे यहाँ विश्व की सृजन शक्ति का प्रतीक माना गया है। इस पूजा का भाव यही होना चाहिए कि हम स्किल्ड के महत्व को समझेंगे और स्किल्ड लोोगं को पूरा सम्मान भी देंगे पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता के अभियान को हमें रत्ती भर भी ओझल नहीं होने देना है। उन्होंने कहा, “मेरे प्यारे देशवासियों, इस कोरोना कालखंड में स्वच्छता के विषय में मुझे जितनी बातें करनी चाहिए थी लगता है शायद उसमें कुछ कमी आ गई थीं। स्वच्छता का नाम आने पर इंदौर का नाम जरूर आता है। क्योंकि इंदौर ने स्वच्छता के संबंध में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है और इंदौर के नागरिक इसके अभिनन्दन के अधिकारी भी हैं गरोठ सर्राफा बाजार मे दीपक मांदलिया व्दारा वार्ड क्रमांक 8 मतदान क्र. 224 पर प्रधानमंत्री व्दारा मन की बाद का लाइव प्रसारण सूना कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा मन की बात का लाईव प्रसारण गरोठ नगर एवं मंडल के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सम्पन्न हूआ कई कार्यकर्ताओ और पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि ने मन की बाद का लाईव प्रसारण सूना गरोठ सर्राफा बाजार मे युवा मोर्चा मंडल महामंत्री दीपक मांदलिया व्दारा मोदी जी के मन की बाद का लाईव प्रसारण वार्ड -- 8 मतदान क्र. - 224 पर सम्पन्न करवाया गया जिसमे --- दौलतराम जी मांदलिया ,पुर्व पार्षद व्दारका प्रसाद भगत, गोविंद जी मांदलिया, शंकरलाल जी मांदलिया , बालाराम विश्वकर्मा, राकेश वाघेला, दिलीप जी अग्रवाल, कोमल जी बाठिया, ओमप्रकाश वाघेला, सूरेश सोनी, राजेश मांदलिया, कई कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे
0 Comments