नीमच में अमानवियता की सारी हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि आखिरकार यह मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है? नीमच में मामूली बात पर ही दबंगों ने एक भील आदिवासी को बेदम पीटा। इसके बाद पिकअप से बांधकर 100 मीटर तक घसीटा। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। घटना 26 अगस्त को सिंगोली मार्ग की है। अब इसका वीडियो सामने आया है नीमच। एसपी ने बताया 26 अगस्त की है। जिसकी शिकायत 27 अगस्त को 21 साल के गोविंद पिता मुलालाई निवासी नाइयों की बाबी ने रतनगढ़ थाने में की। एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया, मामले में 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इसमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना को लेकर शिवराज सरकार पर सवाल उठाया है शिकायतकर्ता की जुबानी पूरी दास्तांशिकायतकर्ता ने बताया कि वह नाई है। वह 25 अगस्त की रात 9 बजे बागदा में भूतलाल भील के घर पर था। इसी दौरान कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता माना भील निवासी बाणदा ने शराब पार्टी के लिए कॉल कर बुलाया। उसके घर पहुंचा। यहां न तो कान्हा मिला और और ना ही उसकी पत्नी। कुछ देर बाद कान्हा का साढ़ू फोरू भील, कान्हा का साला भेरू भील और शंभू भील आ गए। हमने रात 2 बजे तक शराब पार्टी की। इसके बाद कान्हा के घर के बाहर ही सो गया सुबह करीब 5 बजे कान्हा ने मुझे जगाया। कहा, मेरा साढ़ू फोरू मेरी पत्नी को लेकर कहीं चला गया है। उसको खोजने चलना है। इस पर मैं बाइक से कान्हा भील के साथ बाणदा गांव से जेतल्या होता हुआ सिंगोली नीमच रोड पर पहुंचा। यहां लोगों से पूछते-पूछते अथवाकला फंटा पहुंच गए मैंने यहां बाइक साइड में लगा दी। कान्हा रतनगढ़ आने वाले वाहनों में पत्नी को तलाशने लगा। कुछ देर बाद उसने पत्थर उठा लिए। इसी बीच सुबह करीब 6 बजे रतनगढ़ की ओर से बाइक सवार छीतर गुर्जर दूधवाला निवासी पाटन तेजगति से आया। उसने कान्हा को टक्कर मार दी। दोनों गिर गए। हादसे में छीतर का दूध नीचे गिर गया। यह देख मैं डर गया और अपनी बाइक लेकर भाग निकला। बाद में पता चला, कान्हा को नीमच अस्पताल लाया गया है ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ?
0 Comments