Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कृषि मंडी नीमच से 04 क्विंटल मैथी चोरी करने वाले लाल गुलाब गैंग के 04 सक्रिय आरोपीगणो को गिरफतार करने में मिली सफलता


नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस टीम को कृषि मंडी नीमच से 04 क्विंटल मैथी चोरी करने वाले लाल गुलाब गैंग के 04 सक्रिय आरोपीगणो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं कार्यवाही का विवरण :- दिनांक 11.08.21 को ग्राम देवनगर थाना बकानी जिला झालावाड राजस्थान से किसान विष्णु दांगी अपनी कृषि उपज मैथी बेचने हेतु नीमच कृषि मंडी आये थे जो प्रातः मंडी मे माल की ढेरी लगाते समय सात कटटो मे भरी करिबन चार वंटल मैथी लाल गुलाब गैंग के अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली किसान की रिपोर्ट पर थाना बघाना पर अप क 245 / 21 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आज दिनांक 24.08.2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकरण में आरोपीगण (01) समीर उर्फ अल्लु पिता रसीद पठान निवासी स्कीम न 08 बघाना (02) रामरतन उर्फ फोरिया पिता रमेश मीणा निवासी नाका न 4 बघाना (03) अमन उर्फ कटरु पिता जाहीद पठान निवासी नाका न 04 बघाना (04) जाहीद उर्फ लालु उर्फ पन्नी पिता अब्दुल पठान निवासी नाका न 4 बघाना को गिर किया जाकर आरोपीगंणों के कब्जे से चोरी की मैंथी के बिल के बंटवारे में आये नगदी रूपये प्रकरण में बरामद कर जप्त कर कृषि उपज मण्डी के लाल गुलाब गैंग के 04 सक्रिय बदमाशों को गिर किया गया सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र नरविरया सउनि तेजसिंह सिसौदिया, प्रआर 98 रफीक मेव, आरक्षक 13 महेद्र पंवार आरक्षक 179 अल्पेश बैरागी की सराहनीय भुमिका रही।।

Post a Comment

0 Comments