मल्हारगढ/बुढा अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज के कार्य को आगे बढ़ाते हुए समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण माँगरिया की अनुसंशा व समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष निहालचंद मालवीय की सहमति से जिला अध्य्क्ष सावन मकवाना ने समाजसेवी सुनील मालवीय पिता राजूलाल मालवीय निवासी बुढा को मालवीय बलाई समाज युवा संगठन मल्हारगढ तहसील प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया समाज हित मे आगे कार्य करते रहे ऐसी इष्ट मित्रो ने शुभकामनाएं दी।
0 Comments