Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

5 हजार रुपये की रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में आज प्रतापगढ़ एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्व हल्का कोटड़ी कलां और डला उर्फ किशनपुरा की पटवारी जाहिदा परवीन को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, घूसखोर पटवारी जाहिदा परवीन ने परिवादी से कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की थी, परिवादी की शिकायत पर एसीबी उदयपुर की टीम ने रिश्वत राशि मांगने का सत्यापन करने के बाद आज आरोपी महिला पटवारी जाहिदा परवीन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, अब एसीबी परिवादी के आवास सहित अन्य ठिकानों की भी तलाशी ले रही है, टीम कल आरोपी पटवारी जाहिदा परवीन को विशेष न्यायालय एसीबी उदयपुर में पेश करेगी ।
बाइट-गोवर्धनलाल एएसपी, एसीबी प्रतापगढ़

Post a Comment

0 Comments