नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री/ निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है, जो आज दिनांक 27.07.21 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एसएस कनेश के मार्गदशन व अअपु महोदय मनासा श्री संजीव मूले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा श्री कन्हैयालाल दांगी व टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब धरपकड हेतु ग्राम हाडीपिपल्या बांछडा डेरा में दबीश देकर करीब 2000 लीटर लहान नष्ट की गई एवं मौके से करीब 15 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर तीन आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 297/21, 298/21,299/21 धारा 34 आबकारी एक्ट के प्रथक प्रथक पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिए गए है गिरफ्तार आरोपी सत्यनारायण पिता भेरूलाल कुशवाह उम्र 45 साल नि मनासा अन्य दो महिलाए सराहनीय योगदान - उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी मनासा व पुलिस टीम द्वारा की गई
0 Comments