निम्बाहेड़ा 28 जुलाई। उदयपुर मार्ग पर सेन्ट पोल स्कूल के सामने स्थित एफसीसी कान्वेन्ट सेंट जोसफ क्लीनिक में घुसकर रूपये चुराने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया कोतवाली थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा ने बताया कि 17 जुलाई 21 को फादर्स सेंट पोल स्कूल के सबास्टन ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि 16 जुलाई की रात्रि को एफसीसी कान्वेन्ट सेंट जोसफ क्लीनिक की खिडकी तोड कर अज्ञात लोग अंदर घुस गए एवं अलमारी में रखे रूपये चोरी कर ले गए। साथ ही स्कूल में भी घूस कर ताले तोडे गए। उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले का खुलासा करने के लिए एएसआई प्रहलादसिंह शक्तावत, प्रहलादसिंह, हेड कानिस्टेबल मुस्ताक, विनोद कुमार, कानिस्टेबल अमीत, सज्जनसिंह व रतनसिंह की टीम गठित की गई। टीम द्वारा अनुसंधान करते हुए थाना मण्डफिया के कोशिथला निवासी हालमुकाम अम्बानगर निम्बाहेड़ा के कमलेश पुत्र रतनलाल बावरी, बडीसादडी थाना क्षेत्र के नलवाई निवासी भैरूलाल उर्फ नानालाल पुत्र घासीलाल मोगिया व नानालाल पुत्र रामेश्वरलाल मोगिया को गिरफ्तार किया गया। दो अन्य साथी मुल्जिमो की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त जरायम पैशा कोम होकर शातिर बदमाश है।
0 Comments