Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सेमली पंचायत में है भूतो का वास भूतो ने अवैध मकानों के बड़े बड़े पट्टे जारी कर दिए ग्राम पंचायत सेमली सरपंच ओर सचिव ने बिना आदेश के पट्टे वितरीत कर दिया


मन्दसौर जीले के मल्हारगढ़ तहसील के अंर्तगत ग्राम पंचायत सेमली में सरपँच ओर सचिब द्वारा गांव के पाटिदार समाज के लोगो को बिना आदेश के पट्टे वितरित कर दिये मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण लाल चंद्र पिता फकीर चन्द्र मेघवाल , सीताराम , केशुराम , मोहन लाल ,कारू लाल ,गोपाल,बाबूलाल, रामचंद्र ने बताया हैं कि हमारे समाज के भेरू सगस बावजी स्थान है जिसके हम बरसो से पूजा पाठ करते आ रहे हैं लेकिन अब हमें पूजा पाठ करने से रोक रहे है  ग्राम पंचायत सेमली के पाटीदार समाज  कुछ दबंगो द्वारा उस जमीन सर्वे नंबर 145 जिसमे मेघवाल समाज के भेरू पूर्वज बैठे हुए है उस जमीन पर पंचायत वालो उस सरकारी जमीन को पाटिदार समाज के  आदमियो द्वारा  (1) परमानंद पिता कंवरलाल पाटीदार (2) प्रभुलाल पिता कंवरलाल पाटीदार के पट्टे जारी कर दिए है जिनकी पटवारी रामचंद्र पंवार की कोई जानकारी नही है सरपंच सचिब की मिली भगत  से ग्राम पंचायत सेमली को पूरी तरह खोखला कर दिया है और ना ही ग्राम वासियो को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नही मिल।रहा है और मिली जानकारी अनुसार लाल चंद्र मेघवाल ने बताया है कि हम समाज वालो ने एसडीएम रोशनी पाटिदार को बार बार अवगत कराया गया मगर उन्होंने भी नही सुनी हमारी ओर रोशनी पाटिदार इन दबंगो की समाज के होने के नाते हम न्याय दिलाये में पीछे हट रही है और लाल चंद्र पिता फकीरचंद मेगवाल ने बताया कि   हमने मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प को भी लिखित में आवेदन दे दिया मगर उन्होंने भी कोई जवाब नही दिया और हमे न्याय दिलाने में कलेक्टर साहब भी नाकाम रहे इनका कहना है-:-: पटवारी राम चन्द्र पंवार ने बताया है कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नही आई है सरकारी पट्टे को लेकर पटवारी पंवार ने बताया है कि जो पट्टे देने की प्रकिया है वो ग्राम पंचायत की है मेरी नही है इनका कहना है-:- सरपंच सुरेश पाटिदार सेमली ग्राम पंचायत द्वारा बताया गया है कि जो भेरू बावजी का स्थाम है वो सर्वे नंबर145 में है और हमने कोई सरकारी जमीन में पट्टे वितरीत नही किये गए है

Post a Comment

0 Comments