श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को संपत्ति संबंधी अपराध करने वाले आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण करने एवं उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है। श्री सिद्धार्थ चैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देषन एवं डाॅ अमित वर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री टी.सी. पंवार, अअपु मल्हारगढ के मार्गदर्षन में निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी मल्हारगढ के कुषल नेतृत्व में दिनांक 30.06.2021 को थाना मल्हारगढ के द्वारा बाईक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाष करने में मंदसौर पुलिस को बडी सफलता मिली है। बाईक चोरी करने वाले गिरोह के कब्जे से निषांदेही पर कुल 03 मोटरसायकल बरामद की गई। घटना के संक्षिप्त विवरणानुसार दिनांक 29.06.21 को फरियादी प्रेमचंद पिता भंवरलाल बावरी नि बरखेडा पंथ ने थाना मल्हारगढ पर अपनी प्लेटिना मोटरसायकल क्रमांक एमपी 14 एमक्यू 3326 के चोरी हो जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 179/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिश्ठ अधिकारियों के निर्देषन में थाना प्रभारी मल्हारगढ के द्वारा तत्काल टीम का गठन किया संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में मुख्बीर सूचना मिलने पर मुख्बीर सूचना के अनुरूप बताये स्थान अरनिया देव फंटा पर नाकाबंदी कर आरोपियों को पकडा। आरोपियों से मौके पर नाम पता पूछते अपना नाम क्रमशः दिनेश पिता शांतिलाल बावरी उम्र 18 नि बंडपिपलिया थाना नारायणगढ एवं दिनेश पिता गोवर्धन बावरी उम्र 20 नि लसुडिया कदमाला का होना बताया मौके पर उनके कब्जे से चोरी की गई बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्र एमपी 14 एमक्यू 3326 को जप्त किया गया। गिरफ्तारषुदा आरोपियांे से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अन्य 02 मोटर सायकल चोरी करना बताया गया जिसे आरोपियांे की निशानदेही से 02 मो.सा. आरोपी बाबूलाल पिता गोवर्धन बावरी नि लसुडिया कदमाला के घर पर रखी होना बताया जिसे उक्त आरोपी के घर से जप्त किया गया। आरोपी बाबूलाल पिता गोवर्धन बावरी नि लसुडिया कदमाला फरार है जिसकी तलाष की जा रही है।
गिरफ्तारषुदा आरोपियों के नामः- 01. दिनेश पिता शांतिलाल बावरी उम्र 18 नि बंडपिपलिया थाना नारायणगढ, 02. दिनेश पिता गोवर्धन बावरी उम्र 20 नि लसुडिया कदमाला फरार आरोपी का नामः- बाबुलाल पिता गोवर्धन बावरी नि लसुडिया कदमाला जप्तशुदा मश्रुका:- 01. बजाज प्लेटिना एमपी 14 एमक्यू 3326 02. हीरो होण्डा स्पेलेंडर एमपी 44 एमएच 0735 03.हीरो होण्डा सीडी डीलक्स इंजन नम्बर एचए11बीसीसी9जी42481 चेचिस नम्बर एमबीएलएचए11इएमसी9जी09779 कुल कीमती 68000 रुपये पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में निरी नरेन्द्र कुमार यादव, सउनि रुम सिंह चैहान, प्रआर 687 संजय कर्णिक, आर 704 विरेन्द्रसिंह, आर 228 कमलेश शर्मा, आर 567 रविन्द्र सिंह, आर 929 हैप्पी सिंह, आर 203 लोकेन्द्र सिंह, आर 559 प्रहलाद सिंह, आर 725 नितेश पाटीदार, आर 526 कमल सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments