सिंगोली में नगर परिषद के द्वारा दशहरा महोत्सव के दौरान बार बालाओं का अश्लील डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धार्मिक आयोजन की जगह महोत्सव के दौरान स्टेज पर बार बालाएं नाच रही हैं, जबकि मौके पर भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद हैं। सिंगोली पुलिस थाने में पदस्थ एक आरक्षक भी पानी डालते हुए भी इस वीडियो में दिखाई दे रहा है। हालांकि भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वही एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया है कि वीडियो वायरल हो रहा है इस मामले में आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी आरक्षक ने अश्लील आयोजन को रोकने की जगह किया नृत्यांगना- यही नहीं इस आयोजन में सिंगोली थाने पर पदस्थ एक आरक्षक ऑन ड्यूटी बिना में वर्दी नृत्यांगना के सिर पर पानी उड़ेलता दिख रहा है। इस पूरे दृश्य का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे जिला पुलिस की छवि खराब हो रहे है। आरक्षक का नाम मदन शर्मा नामक आरक्षक सिंगोली थाने पर सूचना संकलन में पदस्थ है। नृत्य करने वाली महिला के सिर पर पानी उड़ेल रहा है।। महिला टिप-टिप बरसा पानी गाने पर नृत्य कर रही थी। गाने पर महिला के साथ अन्य लोग भी बीच-बीच में दिखाई दे रहे है। वीडियो में आरक्षक सफेद शर्ट में है, जो मंच पर पढ़ने के साथ ही महिला के सिर पर पानी डाल रहा है। रात करीब ढाई बजे बाद टीप टीप बरसा पानी पर किए मामले में एसपी अंकित जयसवाल ने लिया त्वरित संज्ञान पुलिस कर्मी के खिलाफ की कार्यवाही गए अश्लील डांस ने तो नगर परिषद के संस्कारों की पोल खोल कर ही रख दी। अपने आप को संस्कारी बताने वाली नगर परिषद की महिला मेला समिति की अध्यक्षता में आर्केस्ट्रा में डांस करन क्वाली बालाओं ने खुले आम अश्लील डांस किए जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर के गणमान्य व प्रबुद्धजन ने बताया गया कि आर्केस्ट्रा के नाम पर इस प्रकार के अश्लील डांस हमारी संस्कृति और सभ्यता के लिए खतरा है। नगर परिषद को ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए
0 Comments