मंदसौर। दलोदा पुलिस की सट्टे के विरुद्ध बाड़ी कार्रवाई एक दर्जन से अधिक सटोरियों को किया गिरफतार साथ ही 3 मोटरसाइकिल व 29 हजार रु नगद भी बरामद करने की खबर है इन्हें जुआ खेलते पकड़ा ग्यारसुद्दीन पिता लालाबक्श मंसूरी (55) निवासी पंचेचा थाना पिपलोदा जिला रतलाम, कन्हैया लाल पिता शिवलाल शर्मा (20) निवासी बाबरेचा, अख्तर हुसैन पिता राहीम बक्श (45) निवासी करीम कॉलोनी दलोदा, शालिगराम पिता नाथू मालवीय (50), निवासी जोगी खेड़ा, मोहम्मद इशाक पिता नत्थे रहां मेवाती (40) निवासी बानीखेड़ी, नानालाल पिता शंकरलाल धाकड़ (25) निधामी सिद्धिविनायक कॉलोनी दलोया, राजा पिता नंदलाल नायक (30) निवासी चुनाभट्टा दानोदा, सचिन पिता भेरुलाल नाथ (39) निवासी दलोदा मगरा, ईश्वर पिता चैन सिंह राजपूत (50) निवासी करीम कॉलोनी दालोदा, युसूफ पिता खाजू मंसूरी (43) निवामी विकलाना जिला रतलाम, जाहिद पिता शरीफ का मेवाती (40) निवासी बानीखेड़ी रोड दालोदा, मनोज पिता उमराव सिंह राजपूत (19) निवासी चुनाभट्टा दलोदा, जम्बार निवासी चुनाभट्टा आदि को हिरासत में लिया है
0 Comments