नीमच केंट थाना क्षेत्र के भरभडिया फोर लाइन स्थित रस्सी फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की तबीयत बिगड़ने से हुई मृत्यु की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत नीमच कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भरभडीया गांव के समीप रस्सी फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई नीमच केंट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश बोद्धा पिता शांतिलाल उम्र 35 वर्ष निवासी झारखंड हाल मुकाम गांव भरभड़िया के रहने वाले की तबीयत बिगड़ने पर उसके साथी गण उसे नीमच शासकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर गए जहां चिकित्सको द्वारा देखे जाने पर गणेश बोद्धा की मृत्यु होना बताया, उक्त घटनाक्रम के मामले में कैंट पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।
0 Comments