Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच केंट थाना क्षेत्र के भरभडिया फोर लाइन स्थित रस्सी फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की तबीयत बिगड़ने से हुई मृत्यु की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत

नीमच केंट थाना क्षेत्र के भरभडिया फोर लाइन स्थित रस्सी फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की तबीयत बिगड़ने से हुई मृत्यु  की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत नीमच कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भरभडीया  गांव के समीप रस्सी फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई नीमच केंट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश बोद्धा पिता शांतिलाल उम्र 35 वर्ष निवासी झारखंड हाल मुकाम गांव भरभड़िया के रहने वाले की तबीयत बिगड़ने पर उसके  साथी गण उसे नीमच शासकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर गए जहां चिकित्सको द्वारा देखे जाने पर गणेश  बोद्धा की मृत्यु होना बताया, उक्त घटनाक्रम के मामले में कैंट पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।

Post a Comment

0 Comments