मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को चोरी / नकबजनी तथा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतू एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जो इसी तारतम्य मे आज दिनांक 30.09.2024 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व एसडीओपी सीतामऊ श्रीमति निकिता सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के द्वारा गठित टीम को सम्पत्ति संबंधी अपराधीयो पर कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया इसी क्रम मे चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास एवं पुलिस बल द्वारा ग्राम लदुना से दो शातिर वाहन चोर भेरूलाल उर्फ नाना पिता मांगीलाल राठोर तथा पृथ्वीराज उर्फ पियुष पिता लालसिंह चारण को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से 05 मोटर साईकिले जप्त करने मे सफलता प्राप्त की । प्रकरण मे विवेचना जारी होकर अन्य आरोपीयो की तलाश जारी है गिर. आरोपी - भेरूलाल उर्फ नाना पिता मांगीलाल राठोर उम्र 44 साल निवासी लदुना पृथ्वीराज उर्फ पियुष पिता लालसिंह चारण उम्र 24 साल निवासी लदुना जप्त माल -हिरो होण्डा एच एफ डिलक्स मोटर सायकल MP44 टीवीएस स्पोर्ट्स क्रमांक – MP43DQ5188 हिरो होण्डा सीडी डिलक्स चेचिस नम्बर - MBLHA11EMA9D14852
हिरो एच एफ डिलक्स चेचिस नम्बर - MBLHA1111ABE9F04631 हिरो होण्डा एच एफ डिलक्स चेचिस नम्बर MBLHA11ERC9F09075 सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी , उनि रामलाल दड़िंग , प्रआर 633 शम्भुलाल यादव , प्रआर 81 सुमित यादव , आऱक्षक 702 विजय सिंह , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 367 कमलपालसिंह सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह . सैनिक 261 गोपालसिंह
0 Comments