Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना रतनगढ़ क्षेत्र के ग्राम लुहाडिया चुण्डावत जैतपुटा से बच्चों का अपहरण करने वाला मास्टरमाइंड आरोपी गिरफ्तार आरोप बच्चों को चोरी करने की घटनाओं के साथ ही चोरी की वारदातों को देता था अजाम

थाना रतनगढ़ क्षेत्र में बच्चों के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी आदतन अपराधी होकर बच्चों को चोरी करने की घटनाओं के साथ ही चोरी की वारदातों को देता था अजांम, चोरी गया मश्रुका किया जप्त पुलिस थाना रतनगढ़ के ग्राम लुहाडिया चुण्डावत एवं ग्राम जैतपुटा से बच्चों का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार आबोपी आदतन अपराधी होकर आरोपी पर पुलिस बाना उतनगढ़ पर 08 एवं पुलिस थाना बेगु राजस्थान में 01 अपराध पंजीबद्ध आनोपी पुलिस बाना उतनगढ़ के अपराध क्रमांक 15/2008 धारा 363, 364 में 07 वर्ष जेल में रहकर आया आडोपी नशे का आदि होकर नशे की हालत में करता था बच्चें चोटी ।आरोपी बच्चों को बैचकर पैसा कमाने की मंशा से करता था बच्चें चोरी बच्चा चोटी करने के लिये आरोपी सुनसान ईलाकों के सुने घरों को चिन्हित कर करता था वारदात आहोपी परिवार से अलग रहकर जंगलों में ही रहकर करता था जीवन यापन आरोपी बच्चें चोरी की घटनाओं के साथ साथ सुने मंदिरों एवं स्कुलों में चोटी की वारदामों को देता था अंजाम माननीय मुख्यमंत्री महोदय एंव पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिक बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी के संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अपराधों की पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद श्रीमति नीलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रतनगढ श्री निरीक्षक बी.एस. गोरे के नेतृत्व में घटित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 07.09.2024 की रात्रि ग्राम लुहारिया चुण्डावत से एक नाबालिक 06 वर्षीय बालक के अपहरण एवं दिनांक 28.09.2024 की रात्रि ग्राम जेतपुरा से एक नाबालिक 03 वर्षीय बालिका के अपहरण की घटनाओं के आरोपी को पकड़नें में सफलता प्राप्त की गई है घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 07.09.2024 को रात्रि में थाना क्षेत्र के ग्राम लुहारिया चुण्डावत से एक नाबालिक 06 वर्षीया बालक के अपहरण हो जाने के संबंध में थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 178/2024 धार 140(3) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा मात्र 06 घण्टों के भीतर ही अपहृत नाबालिक 06 वर्षीय बालक क दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया दिनांक 28.09.2024 को रात्रि में थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा से एक नाबालिक 03 वर्षीय बालिका व अपहरण हो जाने के संबंध में थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 140 (3) बी.एन एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मात्र 04 घण्टों के भीतर ही अपहृत नाबालिक वर्षीय बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया उक्त प्रकरणों में अपहरणकर्ता की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा लगातार अपनी व्यवसायिक दक्षता, लगन, कड़ी मेहनत एव तत्परता से आरोपी भागचन्द्र उर्फ भग्गा पिता दुधा मील उम्र 34 साल निवासी ग्राम डाबी पुलिस थाना रतनगढ़ जिला नीमच (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी भागचन्द्र उर्फ भग्गा से पूछताछ करते आरोपी भागचन्द्र उर्फ भग्गा भील द्वारा दिनांक 03.05.2024 को रात्रि में जैन श्वेताम्बर मंदिर डीकेन से दान पेटी का ताला तोडकर नगदी एवं एक पीतल की घंटी चोरी करना तथा दिनांक 29-30.09.2024 को रात्रि में हनुमान मन्दिर ग्राम आलोरी गरवाडा से एक साउण्ड सिस्टम एम्पलीफायर, एल एलईडी टीवी का मनुका चोरी करना बताया जाने पर आरोपी भागचन्द्र उर्फ भग्गा की निशादेही से उपरोक्त घटना में चोरी गया मनुका एक पीतल की घंटी कीमति 5,000 रुपये, एक साउण्ड सिस्टम एम्पलीफायर कीमती 15000 रुपये, एल एलईडी टीवी कीमती 25000 रुपये कुल कीमती 45,000 रुपयें का मनुका बरामद किया गया आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकार्ड :- (01) अपराध क्रमांक 140/2002 धारा 457, 380 भादति (02) अपराध क्रमांक 08/2004 धारा 25 आर्म्स एक्ट (03) अपराध क्रमांक 15/2008 धारा 363, 364 (क) भादवि एंव 25 आर्म्स एक्ट
(04) अपराध क्रमांक 58/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट (05) अपराध क्रमांक 117/2024 धारा 457, 380 भादवि (06) अपराध क्रमांक 178/2024 धारा 140 (1), 140(2), 140(3), 140(4) 143(1), 143(2), 143(4) बी.एन.एस., (07) अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 140(1), 140(2), 140(3), 140(4) 143 (1), 143(2), 143 (4) बी.एन.एस., (08) अपराध क्रमांक 195/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. (09) थाना बैगू जिला चित्तौडगढ (राजस्थान) पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 236/2021 धारा 363, 365, 370. 370 (क), 371 भादवि एंव 17 पाक्सों एक्ट के पंजीबद्ध है गिरफ्तार आरोपी :- भागचन्द्र उर्फ भग्गा पिता दुधा भील उम्र 34 साल निवासी ग्राम डाबा पुलिस थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) (01) एक पीतल की घंटी कीमति 5000 रुपयें जप्त मश्रुका :-(02) एक साउण्ड सिस्टम एम्पलीफायर कीमति 15000 रुपयें, (03) एल एलईडी टीवी कीमति 25000 रुपये, कुल कीमति 45,000 रुपयें सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक बी.एस. गोरे थाना प्रभारी रतनगढ एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments