नीमच सुवाखेड़ा खदान में डूबने से दो की मौत मरने वालों में एक युवक ओर एक युवती है जावद थाना पुलिस घटना स्थल पर, दोनो के शव को पानी से बाहर निकलवा कर पीएम के लिए पहुँचाया गया अस्पताल।घटना का विवरण सुवाखेड़ा खदान में पैर फिसलने से एक युवक पानी मे डूब गया। और वहां पहले से ही पानी मे नहा रही युवती, युवक को बचाने के लिए पानी मे कूद गई, लेकिन दोनों ही पानी से बाहर नही आ पाए दोनो की खदान में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद जावद पुलिस मौके पर पहुँची ओर गोताखोरों की मदद से दोनो के शव को बाहर निकाल लिया गया है और पीएम के लिए जावद शासकीय अस्पताल भेजा गया।
0 Comments