Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच सिटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम चड़ोली में 3 दिन की मासूम को लेकर जब पिता पहुंचा ससुराल तो किसने बरसा दिया लट क्या है पूरा मामला पड़े पूरी खबर

नीमच  सिटी थाने अंतर्गत आने वाले बाछड़ा समुदाय के एक पक्ष ने अपनी बहु से परेशान होकर लेखीय शिकायत दर्ज करवाई हैं। जिसमे कड़ी आंत्री निवासी बाछड़ा समुदाय ने अपनी बहू पर गम्भीर आरोप लगाए हैं और बताया कि कड़ी आंतरी निवासी अंकित पिता विष्णु कुमार बाछड़ा के साथ सिटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम चड़ोली निवासी निकिता पिता श्याम बाछड़ा की शादी हुई थी। सुसराल पक्ष ने बताया कि वर्तमान में हमारी बहु की डिलेवरी हुई थी डिलेवरी के बाद बहु द्वारा नवजात शिशु को 3 दिन में ही छोड़ कर भाग गई। जिसके बाद हमारे द्वारा कुकड़ेश्वर थाने में शिकायत की गई। जिसपर कुकड़ेश्वर पुलिस ने बच्चे को माँ के पास छोड़ने की बोला।वहीं महिला का पति अंकित व उसके पिता द्वारा नवजात बच्चे को छोड़ने ग्राम चड़ोली गए थे जहाँ महिला के परिजनों द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई। और पत्थर व लठ्ठ से वार किया गया। जिससे ससुराल पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं। साथ ही मारपीट का वीडियो भी सामने आया हैं। जो चड़ोली गांव का बताया जा रहा है। जिसमें देखा जा सकता हैं कि किस प्रकार पत्थर व लाठी डंडों से हमला किया जा रहा है। किसी को लेकर आज नीमच सिटी थाना पर शिकायत की ओर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की है

Post a Comment

0 Comments