राजस्थान चित्तौड़गढ़ से खाटू श्याम दर्शन करने जा रही मुसाफिरों से भरी हुई बस आज सुबह पलटी खा गई जिला डीडवाना कुचामन सिटी के मारोठ थाना क्षेत्र में पदस्थ हेड कांस्टेबल शंभू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ से खाटू श्याम जा रही बस क्रमांक R j 0 9 pA 2736 जब मारोठ से नावा जाने वाले रोड पर भेरुजी के मंदिर के समीप पलटी खा गई जिसमें 21 यात्री घायल हो गए और 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, इस दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई उनके नाम प्रेम देवी पति घासीराम जाति मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी बरखेड़ा, विजयपुर जिला चित्तौड़गढ़, उमाशंकर पिता मोहनलाल जाति कुमावत उम्र 36 वर्ष निवासी चित्तौड़गढ़
0 Comments