उदयपुर में हाईवे के किनारे पर खड़े होकर बात कर रहे 4 चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया। 2 भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 भाइयों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया चारों भाई काम के लिए अहमदाबाद जा रहे थे। बाइक पर जा रहे 2 भाइयों को रास्ते में उनको सूचना मिली कि अहमदाबाद में भारी बारिश हो रही है, ऐसे में 4-5 दिन यहां पर काम मिलना मुश्किल है। इस पर वह एक होटल के सामने रुक गए और पीछे आ रहे 2 भाइयों का इंतजार करने लगे जब चारों भाई मिले तो हाईवे किनारे ही खड़े होकर बात करने लगे। इस दौरान आई एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनको कुचल दिया। घटना ऋषभदेव थाना इलाके में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 की है 2 भाइयों की मौके पर मौत, 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम हेड कॉन्स्टेबल सुखलाल ने बताया- परसाद कस्बे के पास चणावदा गांव निवासी 4 चचेरे भाई शुक्रवार रात 10.30 बजे बालाजी होटल के पास खड़े थे। इस दौरान आई एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में जालम (25) पुत्र शंकर मीणा और अशोक कुमार (20) पुत्र मांगीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद (20) पुत्र लक्ष्मण मीणा और राजू (22) पुत्र लालू मीणा घायल हो गए दोनों घायलों को गंभीर हालत में उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। दोनों शव मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शव उनको सौंप दिए। वहीं जालम और अशोक के शव का ऋषभदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम किया गया हादसे के बाद हाईवे पर खून ही खून फैल गया। सड़क पर दोनों घायल तड़प रहे थे घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हेड कॉन्स्टेबल सुखलाल ने बताया- मौके पर एक बाइक मिली है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार ये चारों हाईवे किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान बोलेरो ने इनको टक्कर मार दी। यह जांच का विषय है कि चारों एक बाइक पर सवार थे या नहीं। उन्होंने बताया- हाईवे पर अंधेरा होने के कारण टक्कर मारने वाली गाड़ी के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस घटनास्थल के आसपास जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वहां के फुटेज खंगाल रही है हाईवे पर खड़े होकर बात कर रहे थे चचेरे भाई नवलचंद ने एक्सीडेंट की रिपोर्ट दी है। उसने बोलेरो गाड़ी के टक्कर मारने की बात कही है। उसने गाड़ी के नंबर भी रिपोर्ट में बताए हैं। उसने बताया कि हादसे की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे तो वहां लोगों ने उनको बोलेरो के नंबर बताए नवलचंद ने बताया- चारों भाई काम की तलाश में अहमदाबाद जा रहे थे। राजू और जालम बाइक पर थे, जबकि अशोक और विनोद पीछे किसी दूसरी गाड़ी में थे। राजू और जालम कागदर के पास पहुंचे थे, तभी उनको फोन पर सूचना मिली कि अहमदाबाद में बारिश हो रही है, ऐसे में वहां 4-5 दिन तक काम मिलना मुश्किल है। इस पर उन्होंने यह बात पीछे आ रहे अपने भाइयों अशोक और विनोद को दी नवलचंद ने बताया- फोन पर बात होने के बाद राजू और जालम हाईवे पर बालाजी होटल के सामने रुक गए और दोनों भाइयों का इंतजार करने लगे। इस दौरान उन्होंने फोन कर इस बारे में घर पर भी बताया था। दोनों भाइयों के बालाजी होटल पहुंचने पर हाईवे किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी एक बोलेरो ने उनको टक्कर मार दी।
0 Comments