Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ट्रक चोरी करने वाला बदमाश पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में आरोपी से 10 लाख रुपये कीमत का चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने किया बरामद।* आरोपी खड़े ट्रकों की करता था रैकी, और फिर मौका पाकर चोरी कर हो जाता था रफूचक्कर

इंदौर - पुलिस थाना लसूड़िया पर    दिनांक 25.07.2024 को फरियादी कृष्णा पिता रामकुमार यादव नि. न्यू गौरी इन्दौर ने बताया कि देवास नाका लोहा मण्डी की पार्किंग में दिनांक 24.07.2024 के रात्रि 09.30 बजे मैंने अपना ट्रक खडा किया था, सुबह आकर देखा तो ट्रक नहीं था । फरियादी की रिपोर्ट से थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 850/2024 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अपराध की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्री अभिनव विश्वकर्मा व अति. पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्रीकृष्ण लालचंदानी द्वारा थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम को मुखिबर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अज्ञात बदमाश ट्रक को धार जिले की तरफ लेकर गया । और जानकारी प्राप्त करते ट्रक गुजरात जिला दाहोद के हाईवे पर खडा हुआ होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम मुखिबर द्वारा बाताये स्थान पर पहुंची जहां पर चोरी गया वाहन ट्रक एम पी 09 एच जी 2867 खडा हुया था । पुलिस को देखकर अज्ञात बदमाश भागने लगा व जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा गया, जिसका नाम पता पूछने पर रंजीत सोनी  उम्र 35 साल नि. ग्राम मढिया नाका जिला बांदा उत्तर प्रदेश हा.मु. गंगा नगर थाना चंदन नगर इन्दौर का रहना पाया गया आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैं देवास नाका लोहामण्डी मैं खडे ट्रकों को काफी समय से चोरी करने का प्रयास कर रहा था जहां मैं प्रतिदिन ट्रकों में झांकर देखता की कहीं कोई है या नहीं  एम पी 09 एच जी 2867 वाहन ट्रक में मुझे कोई नहीं दिखा जिसका मैंने कांच फोड़कर अन्य चाबी लगाकर ट्रक को चालू कर धार के रास्ते दाहोद ले जा रहा था । जहां से चोरी गया ट्रक मश्रुका को बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं गिरफ्तार आरोपी का नाम:- रंजीत सोनी  उम्र 35 साल नि. ग्राम मढिया नाका जिला बांदा उत्तर प्रदेश हा.मु. गंगा नगर थाना चंदन नगर इन्दौर बरमाद मश्रुका:- एक ट्रक वाहन कीमत 10 लाख रुपये उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी ,उनि कैलाश मार्सकोले, प्रआर योगेन्द्र सिंह चौहान , आर अवधेश अंब की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments