Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

डंपर की टक्कर से होमगार्ड की मौत ड्यूटी से घर लौट रहे थे, रतलाम लाते समय रास्ते में तौड़ा दम

नामली  ड्यूटी से अपने घर लौट रहे एक होमगार्ड सैनिक को रेत से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। घायल को परिजन रतलाम मेडिकल कॉलेज लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में मौत हो गई घटना शनिवार सुबह 11 से 11.30 बजे की है। नामली के स्टेशन रोड निवासी होमगार्ड जवान दिलीपसिंह राठौर (55) बांगरोद पुलिस चौकी से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे। तभी घर के पास तेज गति में आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर से वह नीचे गिर गए। डंपर ने कमर से नीचे के हिस्से व पैरो को रौंद दिया नामली पुलिस थाने में जप्त डंपर घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। डंपर चालक मौके से भाग गया। घायल को रतलाम मेडिकल कॉलेज लेकर निकले। रास्ते में उनकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि डंपर की टक्कर से होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। डंपर को जप्त कर लिया है। ड्रायवर की तलाश की जा रही है रफ्तार पर नहीं है लगाम नामलीवासियों के अनुसार क्षेत्र की छोटी-छोटी बस्तियों में तेज रफ्तार में डंपर निकलते है। लेकिन जिम्मेदारों इस और ध्यान नहीं दे रहे है। क्षेत्र में काफी मात्रा में अवैध उत्खनन के कारण दिन रात डंपरो का आना-जाना लगा है। रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य भी चल रहा है। लेकिन डंपरो की रफ्तार पर लगाम नहीं है।

Post a Comment

0 Comments