मोबाइल खरीदने के लिए युवक को लोन देने वाली कंपनी ने उसे इतना धमकाया कि उसने जान दे दी। वह लोन की आखिरी किस्त 1980 रुपए नहीं चुका पाया था। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उसके घर पहुंचे और उसे बेइज्जत किया। परिवार वालों ने कहा- मोहल्ले वालों के सामने अपनी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई और वह फंदे पर झूल गया। मामला अलवर के MIA इलाके के खेड़ली सैय्यद गांव का है अलवर जिला अस्पताल में यश के परिवार वाले पहुंच गए थे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया मोहल्ले वालों के सामने की थी बेइज्जती थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम निराला ने बताया- खेड़ली सैय्यद गांव के रहने वाले यश जाटव (20) पुत्र सुरेश जाटव ने रविवार रात अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। यश के चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया- यश ने डेढ़ साल पहले एक फाइनेंस कंपनी से 18 हजार रुपए का मोबाइल किस्तों पर लिया था। इसकी जानकारी घरवालों को भी नहीं थी। इसकी 15 से अधिक किस्तें देनी थीं। इसी महीने मोबाइल की आखिरी किस्त के 1980 रुपए जमा कराने थे। आर्थिक परेशानी के कारण वह जमा नहीं करा पाया। 21 जुलाई को फाइनेंस कर्मचारी उसके घर आए थे। उसे बाहर बुलाकर बुरी तरह डांटा था। कहा था- मोबाइल की किस्त नहीं जमा करा रहे हो। वैसे अपने आप को इतना हाईफाई होने का दिखावा करते हो। साथ ही कार्रवाई करने की धमकी भी दे गए थे 10वीं में फेल हो गया थासुरेंद्र कुमार ने बताया- इसी साल यश का रिजल्ट भी आया था। वह 10वीं में फेल हो गया था। पहले लगा कि रिजल्ट खराब होने के कारण सुसाइड किया होगा। बाद में आस-पड़ोस के लोगों ने फाइनेंस कर्मियों की धमकी वाली बात बताई 20 साल का यश इस साल 10वीं में फेल हो गया था। पिता के साथ रहता है यश करीब 15 साल पहले यश के माता-पिता का तलाक हो चुका है। यश अपने पिता सुरेंद्र कुमार के साथ ही रहता था। उसके पिता मिस्त्री (निर्माण कार्य) हैं। यश की आधार कार्ड के अनुसार उम्र 20 साल है। बाकी परिवार के लोग बता रहे हैं कि उम्र 17 साल है फाइनेंस कर्मचारियों की धमकी से तनाव में आकर 20 साल के युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। वह लोन की आखिरी किस्त 1980 रुपए नहीं जमा करवा पाया था। ऐसे में, फाइनेंस कर्मी उसके घर पहुंचे थे और मोहल्ले वालों के सामने कार्रवाई करने की धमकी दी थी। परिजनों का आरोप है कि वह 10वीं में फेल होने की वजह से डिप्रेशन में था और इसी दौरान मोहल्ले में हुई बेइज्जती को वह सहन नहीं कर पाया और रात को अपने कमरे में फांसी लगा ली मामला अलवर के MIA थाना क्षेत्र के खेड़ली सैय्यद गांव का रविवार देर रात का है थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम निराला ने बताया- परिजनों ने युवक के पहले से तनाव में चलने की जानकारी दी है। साथ ही, फाइनेंस कर्मियों के धमकाने की वजह सुसाइड का कारण बताई है। जांच जारी है।
0 Comments