Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सीआरपी की फायरिंग रेंज से चली गोली ग्रामीण के मकान की खिड़की पर लगी, कोई जन हानि नही

नीमच कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कनावटी में गोली चलने का मामला सामने आया है।जहा गाँव के एक मकान की खिड़की में गोली आकर लगी है,गनीमत यह रही कि इस दौरान घर का कोई भी सदस्य खिड़की के आस पास नही था वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।गोली की आवाज सुन क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कनावटी जो कि सीआरपी एफ की फायरिंग रेंज से कुछ ही दूरी पर स्थित है ग्राम कनावटी के निवासी राकेश पाटीदार ने बताया कि वह किसी काम से नीमच गए हुए थे।

Post a Comment

0 Comments