भोपाल । मानसून सीजन के पहले स्ट्रॉन्ग सिस्टम ने पूरे मध्यप्रदेश को तरबतर कर दिया है। भोपाल में सुबह से कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है। इंदौर में बूंदाबांदी है। रतलाम में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है नर्मदापुरम और देवास में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सीहोर, रायसेन के भीमबेटका, दक्षिण विदिशा, हरदा, दक्षिण सिवनी, दक्षिण बालाघाट में आकाशीय बिजली चमकने के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश की संभावना है भोपाल, विदिशा में हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी के बावनगजा, धार के मांडू, सागर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनूपपुर के अमरकंटक, डिंडौरी, मंडला, उत्तर बालाघाट, उत्तर सिवनी में दोपहर में मौसम बदलने का अनुमान है।
0 Comments