Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आई एम सॉरी का मैसेज पिता को भेजा फिर TCS में मैनेजर युवती ने इंदौर में 8वीं मंजिल से लगाई छलांग लेकिन उसमें कोई कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया

इंदौर में आज टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस की प्रोजेक्‍ट मैनेजर सुरभि जैन ने खुदकुशी कर ली। उन्‍होंने बीसीएम हाइट्स की आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्‍त की। पुलिस का कहना है कि वे डिप्रेशन के दौर से गुजर रही थीं। उनका कुछ समय पहले अपने पति से तलाक भी हो चुका था। उनका मानसिक इलाज भी चल रहा था।सुरभि जैन ऑफिस जाने का कह कर ही निकली थी इसके बाद वह कार से बीसीएम हाइट्स पहुंची थी वे लिफ्ट से आठवीं मंजिल पर पहुंची और फिर कूद गई इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित बीसीएम हाइट्स की आठवीं मंजिल से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। उसने आखिरी मैसेज अपने पिता को किया, जिसमें लिखा कि आय एम सॉरी...पुलिस के मुताबिक, सुरभि पुत्री अशोक कुमार जैन (37) निवासी अनूप नगर ने दोपहर करीब 3 बजे आत्महत्या कर ली। वह टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। साथ ही उसे मानसिक रोग भी था, जिसका इलाज भी चल रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में पिता ने बताया कि रविवार को घर पर चिढ़चिढ़ापन था। उसने अपने सभी जेवरात भी पिता को दे दिए थे। संभवत अपनी इन्हीं समस्या से परेशान होकर ही उसने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने बताया कि जिस बिल्डिंग से कूदकर उसने आत्महत्या की है, यहां आगे कमर्शियल है। वह पीछे की तरफ गई और उसने अपनी कार पार्क की। वहां से वह लिफ्ट से ऊपर गई और कूदकर आत्महत्या कर ली। यह भी जानकारी सामने आई है कि उसका पति से भी तलाक हो गया था, जिसके चलते वह अपने पिता के घर ही रहती थी डिप्रेशन का शिकार थी महिला बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थी। उसका इलाज भी चल रहा था। वह डिप्रेशन से बाहर ही नहीं निकल पा रही थी, इसलिए वह अकेले ही रहना अधिक पसंद करती थी। पुलिस ने मोबाइल की भी जांच की, लेकिन उसमें कोई कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है।

Post a Comment

0 Comments