प्रतापगढ़ खेरोट में तनाव, चाकू बाजी घटना में एक की मौत प्रतापगढ़ खरोट गांव में चाक़ू बाजी घटना में एक की मौत गांव में तनाव की स्थिती, खेरोट निवासी घनश्याम प्रजापत की हत्या आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाहनो को पहुंचाया नुकसान सुचना पर एसपी ने किया पूर्ण अलर्ट पुलिस अधिकारियों सहित संबंधित थानों के कई थानाधिकारी पहुंचे मौके पर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव, परिजनों की भीड़ जमा पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की
0 Comments