Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

इंदौर मे एक बार फिर डराकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया इंदौर में 25 साल की युवती से ठगे 12 लाख:आरोपी ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर धमकाया

इंदौर मे एक बार फिर डराकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है फोन पर पीड़िता को केस करने का डर बता कर 12 लाख रुपए ठग लिए आरोपी ने खुद  को पुलिस अधिकारी बताया था मामले मे अब शिकायत के बढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है क्राइम ब्रांच ने 25 वर्षीय युवती की शिकयत पर अज्ञात आरोपियों पे केस दर्ज किया है पीड़िता ने साइबर हेल्प लाइन पे शिकायत की थी पुलिस के मुताबिक फेड ईएक्स  कोरियर द्वारा पीड़िता को फोन किया गया की उनके द्वारा भेजे गए पार्सल मे एमडी ड्रग्स है  अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का डीसीपी बताया और पीड़िता को केस मे फ़साने का बोलकर डराया इसके बढ़ आरोपी ने पीड़िता से 12 लाख रुपए खुद के खाते मे ट्रांसफर करवा लिए

Post a Comment

0 Comments