Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ऑन डिमांड दुपहिया वाहन चोरी करने वाली देवास व राजगढ़ की शातिर वाहन चोर गैंग पुलिस थाना संयोगितागंज पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर। शहर में वाहन चोरी की वारदातों को रोकने एवं इनमे लिप्त आरोपियों की पतरसी कर  प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3  रामस्नेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागज तुषार सिंह के मार्गदर्शन में धाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश कुमार पटेल के द्वारा बढ़ती वाहन चोरी को रोकने के प्रयासों के अंतर्गत पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के संबंध में टेक्नीकल साक्ष्यों को इकठ्ठा कर व संदिग्ध लोगों की पहचान की गई जिस पर से जानकारी मिली कि थाना संयोगितागंज व इंदौर शहर के अन्य जगहों पर जिला देवास, शाजापुर, राजगढ़ से जुडी आन डिमांड वाहन चोर गैंग के चोर आकर विभिन्न जगहों पर वाहन चोरी कर रहे है। जिस पर से वरिष्ठ अधिकारीगण को उक्त जानकारी संज्ञान में लाकर वाहन चोर गैंग की धरपकड हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा संदिग्ध लोगों की टेक्नीकल साक्ष्यों के आधार पर जिला देवास में आमजन की तरह रहकर जानकारी एकत्रित की गई एवं जिला देवास में संदिग्धों के मिलने की संभावित जगहों पर दबिश दी गई। दबिश पर से संदिग्ध 1. दीपक पिता पोपसिंह राजपूत पता नागपचलाना टोंकखुर्द देवास म.प्र. को पकडा गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया कि उक्त वाहन चोर बस से देवास व राजगढ जिले से इंदौर शहर में सरवटे बस स्टेण्ड पर उतरते थे व नजदीकी जगहों जैसे थाना संयोगितागंज क्षेत्र के दवाबाजार, चीडियाघर, नवलखा, गुरुवारिया हाट, एमवायएच अस्पताल को टारगेट कर एवं इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अपने साथी मैकेनिक धर्मसिंह पिता अमरसिंह जाटव पता ग्राम वाबडीखेड़ा थाना तलेन जिला राजगढ व दिनेश पिता प्रभुलाल नागर पता पचौर जिला राजगढ़ के साथ मिलकर वाहन चोरी करना बताया। व आरोपी दीपक राजपूत से थाना संयोगितागंज के अपराध में चोरी गई मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। बाद पुलिस टीम द्वारा रवाना होकर साथी आरोपी 2. दिनेश नागर व 3. धरमसिंह जाटव के मिलने की संभावित जगहों पर दबिश देकर धर्मसिंह जाटव व दिनेश नागर को पकडा गया। जिस पर से आरोपी धरमसिंह जाटव व दिनेश नागर द्वारा बताया गया कि जो लोग हमारे यहाँ मोटरसाईकिल सुधरवाने आते थे उनकी मोटरसाईकिल में उनकी जानकारी के बगैर ही चोरी के मोटरसाईकिल के पार्ट्स निकालकर डाल देता था व इंजन नं व चेचिस नं. को कबाडी नजरुद्धीन निवासी सुजालपुर जिला शाजापुर को बेच देता था। जो कि कबाड़ी नजरुद्दीन चेसिस नं. व इंजन नं. को काटकर नष्ट कर देता था। जिस पर से वाहन चोर दीपक राजपूत मैकेनिक धर्मसिंह नागर व दिनेश नागर से कुल 15 चोरी की मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है जो कि इंदौर शहर के विभिन्न जगहों पर से इनके द्वारा चोरी की गई है। अपराध सदर में कुल 3 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं व 1 आरोपी फरार है। उक्त वाहन चोरों से अपने साथी आरोपी व फरार कबाड़ी के बारे में पूछताछ कर पतारसी के प्रयास किये जा रहे है । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य पूछताछ की जा रही जिसमे और भी चोरी के वाहन के मिलने की संभावना है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संयोगितागंज  सतीश कुमार पटेल, टीम प्रभारी उनि अरविंद खत्री, उनि. सत्यजीतसिंह चौहान, प्र. आर. 1554 विपिन, आर 3629 रामलखन, 3605 नागेंद्र, प्र. आर. 944 कालीचरण एवं सायबर सेल जोन-03 के आर 3406 विकास बच्छानिया आर.2578 अमित मौर्या की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments