Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पालसोडा- भंवरासा फंटे के यहाँ मोटर सायकिल सवार व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ और जहा आसपास के उपस्थित लोगों ने एम्बुलेंस कों बुलाया लेकिन काफी देर तक जब एम्बुलेंस नही आई हरखियाखाल चौकी पर पदस्थ आरक्षक महेश जाट, पुलिस जवान की गाड़ी में घायल कों बैठाकर जिला चिकित्सालय लाये जहाँ घायल उपचार जारी है !!

नीमच हर कोई पत्रकार और पुलिस कों सिर्फ बदनाम करता लेकिन उनकी मानवीयता कौन देखता है, आज पालसोडा- भंवरासा फंटे के यहाँ मोटर सायकिल सवार व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ और जहा आसपास के उपस्थित लोगों ने एम्बुलेंस कों बुलाया लेकिन काफी देर तक जब एम्बुलेंस नही आई तो हरखियाखाल चौकी पर पदस्थ आरक्षक महेश जाट, आ. प्रकाश नागदा, आ. वीरेंद्रसिंह और पालसोडा के पत्रकार कमलदास बैरागी ने पुलिस जवान की गाड़ी में घायल कों बैठाकर जिला चिकित्सालय लाये जहाँ घायल उपचार जारी है !!

Post a Comment

0 Comments