इन्दौर - शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं उक्त निर्देशों के अनुक्रम में खजराना पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है।इस तारतम्य में सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना श्री कुंदन मंडलोई के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना खजराना मनोज सिंह सेंधव द्वारा एक पुलिस टीम का गठन चोरी की घटनाओं को करने वाले आरोपीयो की धरपकड़ हेतु किया गया| उक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर चोरी की एक घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हूए *आरोपियों- (1) रामकुमार भीलवारे 36 साल निवासी निरंजनपुर थाना लसूडिया इंदौर (2) गौरव धूमाड़ 35 साल निवासी रामनगर बड़ी भमोरी थाना विजयनगर इंदौर को अभिरक्षा में लेकर, आरोपियों से थाना खजराना के अपराध क्रमांक 554/24 धारा 379 भादवि में चोरी गया मशरुका कॉपर केबल कीमती 5 लाख रुपये का माल बरामद किया गया ।पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। तथा अन्य वारदातो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना खजराना मनोज सिंह सेंधव एवं उनकी टीम उ.नि. दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, जिशान अहमद,लोकेन्द्र सिंह, अजीत यादव, आरक्षक पंकज मीणा, शशांक चौधरी की अहम भूमिका रही ।
0 Comments